Sonam Kapoor ने Baby Bump फ्लॉन्‍ट करते हुए करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- ड्रेस नहीं, प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो देख‍िए

148
Sonam Kapoor ने Baby Bump फ्लॉन्‍ट करते हुए करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- ड्रेस नहीं, प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो देख‍िए


Sonam Kapoor ने Baby Bump फ्लॉन्‍ट करते हुए करवाया फोटोशूट, फैंस बोले- ड्रेस नहीं, प्रेग्‍नेंसी ग्‍लो देख‍िए

सोनम कपूर मां बनने वाली हैं। वह इन दिनों जहां प्रग्‍नेंसी (Sonam Kapoor Pregnancy) को एंजॉय कर रही हैं, वहीं अपना हद से ज्‍यादा खयाल भी रख रही हैं। मां बनना दुनिया का ऐसा असीम सुख है, जिससे ऊपर वालों ने मर्दों को मरहूम रखा है। यह वह वक्‍त है, जब महिलाएं सबसे खूबसूरत दिखती हैं। उनके चेहरे पर अलग ही नूर बरसता है। कुछ ऐसा ही सोनम कपूर के साथ भी हुआ है। बेबी बंप के साथ सोनम ने एक बेहद कातिलाना फोटोशूट (Sonam Kapoor Baby Bump Photoshoot) करवाया है। सोनम ने सोमवार को फोटोशूट की पांच तस्‍वीरें शेयर की हैं। काले-ट्रांसपैरेंट काफ्तान ड्रेस (Sonam Kapoor flaunts Baby Bump in Sheer Kaftan Dress) में सोनम हसीन तो लग ही रही हैं, प्रेग्‍नेंसी वाले ग्‍लो ने उन्‍हें पहले से कहीं अध‍िक खूबसूरत बना दिया है। ऐसा सिर्फ हम नहीं, बल्‍क‍ि सोनम के फैंस भी कह रहे हैं।

सोनम कपूर ने इंस्‍टाग्राम पर फोटोशूट की पांच तस्‍वीरें शेयर की हैं। इसके साथ उन्‍होंने कैप्‍शन में बेबी वाले इमोजी के साथ लिखा है, ‘काफ्तान वाली जिंदगी मेरे बेबी के साथ।’ ऐक्‍ट्रेस ने अपने इस पोस्‍ट में बहन रिया कपूर को भी टैग किया है। इससे यही समझ आ रहा है सोनम के इस लुक के पीछे रिया कपूर हैं। रिया खुद एक फैशन डिजाइनर हैं।

सोनम कपूर के पोस्‍ट पर मां सुनीता ने किया कॉमेंट

सोनम कपूर ने करवाया मैटरनिटी फोटोशूट

सोनम के इस पोस्‍ट पर फिल्‍म इंडस्‍ट्री से लेकर फैंस तक खूब प्‍यार बरसा रहे हैं। मां सुनीता कपूर उन लोगों में से है, जिन्‍होंने सोनम की तस्‍वीरों पर सबसे पहले कॉमेंट कर प्‍यार बरसाया है। फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा है कि काले लिबास से ज्‍यादा सोनम का प्रेग्‍नेंसी वाला ग्‍लो देखने लायक है।

मार्च महीने में सोनम ने अनाउंस की प्रेग्‍नेंसी

sonam-kapoor-baby-bump

ब्‍लैक काफ्तान ड्रेस में सोनम कपूर का फोटोशूट

बीते महीने मार्च में ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट कर दुनिया को खुशखबरी दी थी। बताया था कि वह पैरेंट्स बनने वाले हैं। इसके बाद से सोनम ने अपनी कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। इनमें कई तस्‍वीरें आनंद आहूजा के साथ भी हैं।

आनंद आहूजा के दिल्‍ली वाले घर में चोरी

sonam

सोनम ने ब्‍लैक ट्रांसपैरेंट काफ्तान ड्रेस क लिए बहन रिया कपूर को दिया क्रेडिट

सोनम कपूर और आनंद आहूजा बीते दिनों अपने दिल्‍ली वाले घर में हुई 2.41 करोड़ रुपये की चोरी के कारण भी चर्चा में रहे। आनंद के दिल्‍ली वाले घर में यह चोरी हुई थी। दिल्‍ली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूटेरों को धर दबोचा है।

Sonam Kapoor Delhi house robbery: अब धरा गया सुनार, 1 करोड़ के गहने बरामद, 2.41 करोड़ की हुई थी चोरी
सोनम कपूर-आनंद आहूजा के दिल्ली वाले घर पर 2.41 करोड़ की चोरी, एक कपल हुआ अरेस्ट
‘ब्‍लाइंड’ में नजर आएंगी सोनम कपूर


वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘नीरजा’ स्‍टार आगे क्राइम-थ्र‍िलर ‘ब्‍लाइंड’ में नजर आएंगी। इस फिल्‍म को शोम मखीजा बना रहे हैं। यह 2011 में आई इसी नाम की कोरियन फिल्‍म का रीमेक है।





Source link