Sonali Phogat पर चढ़ा ‘Afeem’ का नशा, डांस देख पेट दबाकर हंसने को हो जाएंगे मजबूर

308
Sonali Phogat पर चढ़ा ‘Afeem’ का नशा, डांस देख पेट दबाकर हंसने को हो जाएंगे मजबूर

Sonali Phogat पर चढ़ा ‘Afeem’ का नशा, डांस देख पेट दबाकर हंसने को हो जाएंगे मजबूर

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) की कंटेस्टेंट रहीं सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) चर्चा में बनी रहती हैं. सोनाली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. लोगों को उनके मदेदार वीडियो खूब पसंद आते हैं. अब हाल में ही सोनाली का एक गाना रिलीज हुए है. गाने का नाम ‘अफीम’ है और वे इसके वीडियो में थिरकती नजर आ रही हैं. सोनाली का डांस बहुत मजेदार है. अब गाने की मेकिंग का एक वीडियो भी सामने आया है.

लोग की छूटी हंसी

विरल भयानी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) का सॉन्ग मेकिंग वीडियो पोस्ट किया गया है. सोनाली इस गाने की बीट्स पर अलग-अलग स्टेप्स कर रही हैं. इस पर उनके फैंस अजब-गजब कमेंट्स कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा कि सोनाली कितनी फनी है. वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि वे आज के जमाने की रानू मंडल हैं. वहीं कई ने हंसने वाले इमोजी पोस्ट किया हैं. सोनाली भी इस गाने में फनी स्टाइल में डांस कर रही हैं और गाने के साथ उनका डांस सिंक में नजर नहीं आ रहा है.

सोनाली कर रहीं गाने का प्रमोशन

वैसे सोनाली (Sonali Phogat) अपने नए गाने ‘अफीम’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. इसके लिए वे लगातार सोशल मीडिया पोस्ट भी कर रही हैं. वैसे सोनाली के फैंस लगातार सोनाली के गाने को देख रहे हैं. पांच दिन पहले रिलीज हुए गाने को 13 लाख से ज्यादा लोगों ने खबर लिखे जाने तक देखा है. वहीं कई लोग सोनाली की तारीफ भी कर रहे हैं.

साड़ी लुक के लिए भी चर्चा में रही हैं सोनाली

सोनाली (Sonali Phogat) अपने साड़ी लुक के लिए भी काफी चर्चा में रहती हैं. उन्होंने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में भी अलग-अलग साड़ियां पहनी थीं और उनके इस साड़ी लुक को लोगों ने काफी पसंद भी किया था.

बिग बॉस 14 के घर में सोनाली का दिखा जलवा

बता दें, सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) टिक टॉक वीडियोज की वजह से चर्चा में आई थीं. इसके बाद उन्होंने बीजेपी की सीट से विधान सभा चुनाव भी लड़ा था. फिलहाल, वे बीजेपी का हिस्सा हैं. सोनाली ने बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. वे घर में ज्यादा दिन नहीं टिक पाईं, लेकिन उनको लोगों ने काफी पसंद किया. सोनाली की अली गोनी, अर्शी खान और राखी सावंत से दोस्ती देखने को मिली. वहीं सोनाली का रुबीना के साथ विवाद भी हुआ था. उसको लेकर भी वो चर्चा में रहीं.

यह भी पढ़ें: बंगाल में मिली हार पर मंथन जारी, नेता बोले- क्षेत्रीय नेताओं की कमी और गलत चुनावी मुद्दों के कारण हारी BJP

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link