पिता चलाते हैं किराना स्टोर… बेटे ने पहले ही प्रयास में किया BPSC टॉप, जानिए पटना के ओमप्रकाश ने कैसे हासिल की ये कामयाबी
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं परीक्षा के रविवार को घोषित रिजल्ट में पटना के ओम प्रकाश गुप्ता ने टॉप किया है। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल की, जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल है। ओम प्रकाश के पिता एक किराना की दुकान चलाते हैं। बेहद सामान्य परिवार से आने वाले ओमप्रकाश से जब रिजल्ट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रशासनिक परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने की कभी उम्मीद नहीं की थी।
ओमप्रकाश बोले- 2017 से ही मैं इस परीक्षा की तैयारी में जुट गया
ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा, बीपीएससी के रिजल्ट्स ने मुझे चौंका दिया। मैंने तैयारी के लिए अपनी टीचर की नौकरी छोड़ दी, साल 2017 से ही इस परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत में जुट गया।’ उन्होंने आगे कहा कि मैं एक सरकारी कर्मचारी के रूप में कड़ी मेहनत और लगन के साथ काम करना चाहता हूं। मेरा यही उद्देश्य है कि लोगों को बेहतर सेवा दे सकूं। वहीं बेटे की सफलता से ओमप्रकाश के परिजन बेहद खुश हैं। उनके गांव के लोग भी अपने लाल की इस कामयाबी पर इतरा रहे हैं।इसे भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग के बाद TCS में नौकरी, फिर जॉब छोड़ के BPSC की तैयारी… राजस्व पदाधिकारी पद पर हुआ चयन
सरकारी स्कूल से हासिल की प्रारंभिक शिक्षा, फिर IIT में हुआ सेलेक्शन
ओमप्रकाश ने बताया कि उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से प्राप्त की। साल 2006 में फतुहा हाई स्कूल से मैट्रिक किया, फिर 2008 में एसकेएमवी कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद उनका सेलेक्शन आईआईटी रूड़की में हुआ, जहां से बी-टेक करने के बाद उन्हें कई कंपनियों के ऑफर आए। हालांकि, ओमप्रकाश ने टीचिंग सेक्टर को चुना। इसके बाद उन्होंने बीपीएससी की तैयारी शुरू की। अब पहले ही प्रयास में उन्होंने इस परीक्षा में पहली रैंक हासिल करके सभी को चौंका दिया।
बीपीएससी रिजल्ट में इस बार 1454 कैंडिडेट को मिली कामयाबी
बीपीएससी के रिजल्ट में इस बार सुपौल के विद्यासागर ने दूसरा जबकि मधुबनी के अनुराग आनंद ने तीसरा स्थान हासिल किया। इस बार 1,454 कैंडिडेट ने कामयाबी हासिल की है। इनमें से 28 बिहार प्रशासनिक सेवा, 40 पुलिस सेवा, 10 वित्त सेवा में शामिल होंगे। दो जेल अधीक्षक होंगे। बीपीएससी के संयुक्त सचिव और परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंटरव्यू के लिए 3,799 कैंडिडेट शामिल हुए, उनमें से 1454 ने फाइनल लिस्ट में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें: रोचक तथ्य : इतिहास में जब जानवरों को सुनाई फांसी तथा अन्य सजा
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.