SKM गैर राजनीतिक का केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र: कहा- 4 मई की मीटिंग में पंजाब के मंत्री शामिल न हो; वरना किसान रहेंगे दूर – Punjab News

2
SKM गैर राजनीतिक का केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र:  कहा- 4 मई की मीटिंग में पंजाब के मंत्री शामिल न हो; वरना किसान रहेंगे दूर – Punjab News

SKM गैर राजनीतिक का केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र: कहा- 4 मई की मीटिंग में पंजाब के मंत्री शामिल न हो; वरना किसान रहेंगे दूर – Punjab News

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान किसानों नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल व सरबन सिंह पंधेर से मुलाकात करते हुए। (फाइल फोटो)

4 मई 2025 को किसानों और केंद्र सरकार के बीच चंडीगढ़ में मीटिंग होगी। मीटिंग से पहले संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। साथ ही मांग रखी है कि इस मीटिंग में पंजाब सरकार के मंत्रि

.

उन्होंने इसके पीछे की वजह 19 मार्च को मीटिंग के बाद जबरदस्ती मोर्चे को हटाने और किसानों को जेलों में डालने की बताई है। अगर पंजाब सरकार के मंत्री शामिल होते हैं तो मोर्चे के नेता मीटिंग में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस बारे में जल्दी उन्हें सूचित किया जाए।

किसानों द्वारा लिखे पत्र की कॉपी

पत्र में किसानों ने मुख्य रूप से चार पॉइंट उठाए हैं:-

किसानों के मुद्दों का हल बातचीत से संभव

संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा का मानना है कि खेती-किसानी के मुद्दों का समाधान बैठक में बातचीत के जरिए ही संभव है और बातचीत के लिए हम हमेशा तैयार रहे हैं।

किसानों को धोखे से जेलों में डाला

हमारी पिछली बैठक 19 मार्च, 2025 को चंडीगढ़ में सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई थी, जिसके अंत में अगली बैठक 4 मई की तय हुई थी, लेकिन 19 मार्च की बैठक समाप्त होने के बाद पंजाब सरकार ने किसान नेताओं को धोखे से गिरफ्तार कर जेल में भेज दिया एवं शंभू व दातासिंहवाला-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चों को हिंसात्मक रूप से कुचलने का काम किया।

ऐसा कृत्य कर के पंजाब राज्य सरकार ने देशभर के किसानों के स्वाभिमान पर चोट मार कर उन्हें अपमानित किया है, जिससे देशभर के किसानों में गुस्सा है।

केंद्र सरकार की भी बनती थी जिम्मेदारी हम यह भी आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि 19 मार्च को चंडीगढ़ में आयोजित हुई बैठक में हम केंद्र सरकार के लिखित निमंत्रण पर शामिल हुए थे, इसलिए केंद्र सरकार एवं किसान संगठनों के मध्य जारी बातचीत के दौरान 19 मार्च को “किसान नेताओं की गिरफ्तारी एवं किसान मोर्चों को कुचलने” जैसी कोई भी घटना न होने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की भी बनती थी।

पंजाब के मंत्री आए तो मीटिंग में नहीं होंगे शामिल

देशभर के किसानों की भावना का सम्मान करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा का केंद्र सरकार से निवेदन है कि 4 मई 2025 को चंडीगढ़ की प्रस्तावित बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधियों को शामिल न किया जाए।

यदि 4 मई की प्रस्तावित बैठक में पंजाब सरकार के प्रतिनिधि शामिल होते हैं, तो न चाहते हुए भी संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) एवं किसान मजदूर मोर्चा के निर्णय और देश के किसानों की भावना के अनुसार हमारे मोर्चों के प्रतिनिधिमंडल उस प्रस्तावित बैठक में शामिल नहीं होंगे, कृपया इस विषय में केंद्र सरकार अपने निर्णय के बारे में हमें पत्र के माध्यम से जल्द से जल्द सूचित करें।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News