Siwan News : सिवान से पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपए, पुलिस ने छापा मारा तो खुल गया हवाला रैकेट का राज

111
Siwan News : सिवान से पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपए, पुलिस ने छापा मारा तो खुल गया हवाला रैकेट का राज

Siwan News : सिवान से पाकिस्तान भेजे जा रहे थे रुपए, पुलिस ने छापा मारा तो खुल गया हवाला रैकेट का राज

Siwan Crime News : बिहार के सीवान में अंतर्राष्ट्रीय हवाला रैकेट चलाने में कथित संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को कहा, पाकिस्तान के साथ लगभग हर दिन एक करोड़ रुपये का लेन-देन किया जा रहा था। सीवान जिले के पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा ने कहा कि जिले के साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

 

सिवान: जिले की पुलिस ने हवाला रैकेट चलाने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। ये गैंग सऊदी अरब से रूपए मंगा कर उसे बांग्लादेश, पाकिस्तान और इजराइल जैसे देशों में भेजते थे। मामला भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान का है। यहां से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि ब्रह्मस्थान निवासी हरेन्द्र सिंह के घर गोपालगंज से कुछ लोग एकत्रित होकर विदेशी पैसों का हिसाब कर रहे हैं। इसके बाद महाराजगंज डीएसपी पोलस्त कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी की। जहां से पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। इस दौरान पुलिस ने गोपालगंज के मीरअलीपुर निवासी शेख कलीम अहमद, गोपालगंज के साधुचक निवासी राजेश कुमार और ब्रह्मस्थान गांव के मनु कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में पुलिस को चौंकाने वाली जानकारी मिली

इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छापामारी में पुलिस को हरेन्द्र सिंह के घर से अवैध हथियार, गोली, गाड़ी, नगद रूपया, सिमकार्ड, डेबिट कार्ड, लैपटॉप, स्वाइप मशीन, मोबाइल फोन समेत कई सामान मिले। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया है कि इन लोगों के गैंग का सरगना ब्रह्मस्थान का ही रहने वाला राज कुमार पिता मनिन्द्र शर्मा और विश्वजीत कुमार पिता मनोज कुमार सिंह है। ये हवाला का कारोबार करते हैं। ये लोग गाँव के
भोले– भाले लोगों को पैसा का लालच देकर उनके नाम पर खाता और डेबिट कार्ड फर्जी तरीके से बनवा लेते हैं। इसके बाद उन खातों पर सउदी अरब से रूपया मंगवाया जाता है। जिसे पाकिस्तान, बंगलादेश, इजराईल समेत कई देशों में यू.एस.डी. में बदल कर भेजा जाता है।

पुलिस को स्पोर्टिंग राइफल, रिवाल्वर और 19 डेबिट कार्ड मिले

छापेमारी में पुलिस को 30.06 बोर का एक राइफल, पांच जिंदा कारतूस, एक रिवॉल्वर और 13 गोली, एक महिन्द्रा एक्सयूवी गाड़ी, 19 डेबिट कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड, 2 लाख 67 हजार रुपए नगद और 6 मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
रिपोर्ट– दीनबंधु सिंह

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News