Sip Mutual Funds Investment: हर महीने एक हजार रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 3.1 करोड़ | Investment of one thousand rupees every month, will get 3.1 crores on | Patrika News

131
Sip Mutual Funds Investment: हर महीने एक हजार रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 3.1 करोड़ | Investment of one thousand rupees every month, will get 3.1 crores on | Patrika News

Sip Mutual Funds Investment: हर महीने एक हजार रुपए का निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 3.1 करोड़ | Investment of one thousand rupees every month, will get 3.1 crores on | Patrika News

कोरोना महामारी के बाद से भारत में लोग शेयर मार्केट ( stock market ) और म्यूचुअल फंड ( Mutual Funds Investment ) में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है। लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश एक अच्छा रिटर्न देने का काम करता है।

कोरोना महामारी के बाद से भारत में लोग शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड में निवेश करना पसंद कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड निवेश के लिए एक अच्छा विकल्प है। लॉन्ग टर्म को ध्यान में रखकर म्यूचुअल फंड में किया गया निवेश एक अच्छा रिटर्न देने का काम करता है। अगर निवेशक हर महीने एक हजार रुपए का निवेश पूरे 40 सालों तक करते हैं और इस निवेश पर अगर सालाना 15 प्रतिशत का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो, इस स्थिति में निवेशकों को आसानी से 3.1 करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा कर सकते हैं। आपको 40 सालों तक कुल 4.8 लाख रुपए का निवेश करना है। वहीं आपको इस निवेश पर 40 सालों के बाद चक्रवृद्धि ब्याज के साथ कुल 3.1 करोड़ रुपए का फंड मिलेगा। मैच्योरिटी के समय मिलने वाले इन पैसों से आप अपने सभी जरूरी प्रयोजनों को कर सकते हैं। इन पैसों से आप आर्थिक रूप से समृद्ध जीवन जी सकते हैं। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन आते हैं। इसमें निवेश किए गए पैसों पर मिलने वाला रिटर्न बाजार के व्यवहार पर आधारित होता है। ऐसे में इसमें निवेश करने से पहले आपको विशेषज्ञों की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

पांच साल में अनुमानित रिटर्न
मान लीजिए आप रोज 50 रुपए की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 1500 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 5 साल में 1.20 लाख रुपए से ज्‍यादा का फंड बना लेंगे। इसमें आपका निवेश 90 हजार रुपए का होगा और आपको करीब 33 हजार रुपए का वेल्‍थ गेन होगा।

15 साल में अनुमानित रिटर्न
मान लीजिए आप रोज 50 रुपए की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 1500 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 15 साल में 7.50 लाख रुपए से ज्‍यादा का फंड बना लेंगे। इसमें आपका निवेश 2.7 लाख रुपए का होगा और आपको करीब 4.9 लाख रुपए का वेल्‍थ गेन होगा।

25 साल में अनुमानित रिटर्न
मान लीजिए आप रोज 50 रुपए की सेविंग करते हैं, तो हर महीने आपकी बचत 1500 रुपए हो गई। अगर आप हर महीने 1500 रुपए की एसआईपी करते हैं और सालाना रिटर्न 12 फीसदी भी मिलता है, तो आप 15 साल में 28.5 लाख रुपए से ज्‍यादा का फंड बना लेंगे। इसमें आपका निवेश 4.5 लाख रुपए का होगा और आपको करीब 24 लाख रुपए का वेल्‍थ गेन होगा।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News