Sidhu Moose Wala की मौत से आहत पंजाबी सिंगर Gippy Grewal ने दी धमकी, अगर ये काम किया तो होगी कानूनी कार्रवाई

142
Sidhu Moose Wala की मौत से आहत पंजाबी सिंगर Gippy Grewal ने दी धमकी, अगर ये काम किया तो होगी कानूनी कार्रवाई


Sidhu Moose Wala की मौत से आहत पंजाबी सिंगर Gippy Grewal ने दी धमकी, अगर ये काम किया तो होगी कानूनी कार्रवाई

पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला (Singer-Rapper Sidhu Moose Wala) की हत्या ने सभी को झकझोर दिया था। उनकी मौत के गम से कोई उबर नहीं पा रहा है। इस बीच पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) ने म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को हिदायत दी है कि वो सिद्धू का कोई भी अधूरा ट्रैक रिलीज करने की कोशिश भी न करें। सिद्धू 29 मई को अपने घर से बिना सिक्योरिटी और बुलेट प्रूफ गाड़ी के बाहर निकले थे और रास्ते में ही बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक दी और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस हमले के 15 मिनट के अंदर ही सिद्धू ने दम तोड़ दिया था।

गिप्पी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है और म्यूजिक प्रोड्यूसर्स को हिदायत देते हुए कहा है कि सिद्धू मूसेवाला का कोई भी अधूरा काम रिलीज न करें, वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। उन्होंने लिखा, ‘हम उन सभी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स से अनुरोध करते हैं, जिन्होंने अतीत में सिद्धू मूसेवाला संग काम किया है और उसका अधूरा या पूरा काम रिलीज करने से परहेज करें। अगर उनका काम लीक होता है तो हम इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। 8 जून को भोग के बाद सिद्धू की सभी चीजों को उनके पिता को सौंप दें।’

Sidhu Moose Wala की हत्या क्यों हुई? क्यों Lawrence Bishnoi Gang की आंख में चुभ रहे थे सिंगर, जानिए पूरी कहानी
गिप्पी ग्रेवाल ने दी चेतावनी

इस नोट में गिप्पी ने सिद्धू के परिवार के सभी सदस्यों और दोस्तों से भी अनुरोध किया है कि वो म्यूजिक प्रोड्यूसर्स के साथ कुछ भी शेयर न करें। उन्होंने आगे लिखा, ‘इसके अलावा अगर उनकी एक्सटेंडेड फैमिली या दोस्तों से कोई उनके काम के उनके किसी म्यूजिक प्रोड्यूसर्स से कॉन्टैक्ट करता है तो प्लीज कुछ भी शेयर न करें। उनके पिता ही एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जिन्हें सबकुछ तय करना चाहिए।’

पुलिस ने घटाई थी सिक्योरिटी


सिद्धू मूसेवाला की हत्या से दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी घटाई थी। बताया जाता है कि जिस दिन उनकी हत्या हुई, उनके पास सिर्फ 2 गनर ही मौजूद थे। सिद्धू ने अपने चचेचे भाई और दोस्त संग बीमार मौसी से मिलने का प्लान बनाया। सिद्धू ने उस दिन बुलेट प्रूफ गाड़ी लेने की बजाय नई गाड़ी थार खुद से ड्राइव करने की बात कही और सिक्योरिटी गार्ड्स को भी गाड़ी में बैठने से मना कर दिया। उनसे कहा कि हम लोग बस कुछ देर में लौट रहे।

Sidhu Moose Wala Murder Case : हत्या से 4 दिन पहले दिखी थी बोलेरो, नए CCTV फुटेज से बड़ा खुलासा?

महीनों से रची जा रही थी सिद्धू की हत्या की साजिश
जानकारी के मुताबिक, सिद्धू की हत्या की साजिश कई महीनों से रची जा रही थी। मर्डर करने से तीन दिन पहले ही शूटर गांव पहुंच चुके थे और सिद्धू के घर की रेकी कर रहे थे। वो उस मौके की तलाश कर रहे थे, जब सिद्धू को मौत के घाट उतारा जा सके और 29 मई को उन्हें वो मौका मिल गया। उन्होंने सिद्धू पर गोलियां बरसा दीं। सिद्धू जब तक कुछ समझ पाते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस हत्या को गैंगस्टर गोल्डी बरार ने अंजाम दिया, जिसके तार कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े हुए हैं। वो इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।





Source link