Sidhu : ‘नाटक मत करो’… जब सिद्धू को बीच भाषण में रोक कांग्रेस नेता ने लगाई लताड़

147
Sidhu : ‘नाटक मत करो’… जब सिद्धू को बीच भाषण में रोक कांग्रेस नेता ने लगाई लताड़

Sidhu : ‘नाटक मत करो’… जब सिद्धू को बीच भाषण में रोक कांग्रेस नेता ने लगाई लताड़

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस की कलह गुरुवार को पब्लिक के सामने ही फूट पड़ी। सिद्धू के लिए यह स्थिति बहुत शर्मनाक थी। वह भाषण दे रहे थे और अपनी ही पार्टी कांग्रेस में भ्रष्टाचार की बात कह रहे थे। उनका इशारा बिना नाम लिया चन्नी पर था। कांग्रेस में भ्रष्टाचार को लेकर हो रहे इस भाषण के बीच में कांग्रेस के युवा प्रदेश अध्यक्ष ब्रिंदर सिंह ढिल्लों ने सिद्धू को बीच में ही रोक दिया और कहा कि अगर पार्टी में कोई गलत काम कर रहा है तो खुलकर नाम बताएं, ड्रामा मत करें।

सिद्धू यहां पंजाब कांग्रेस भवन के बाहर पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की कीमतों में लगातार वृद्धि को लेकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे। इस दौरान वहां सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। सिद्धू ने कार्यकर्ताओं के संबोधित करना शुरू किया। उन्होंने कहा कि हाल ही में पंजाब विधानसभा चुनावों में पार्टी की बुरी हार हुई है। पार्टी को फिर से बढ़ाने के लिए स्वच्छ छवि वाले लोगों को बढ़ावा देने की जरूरत है।

‘जनता है सब जानती है’
सिद्धू ने कहा, ‘मैंने किसी का नाम नहीं लिया और न ही ऐसा करूंगा। क्योंकी यह जनता जो है सब जनती है।’ उन्होंने कहा कि अगर वे अपना खजाना खुद भरेंगे तो इससे किसी का भला नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ कोई झूठी प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो वह स्टैंड लेने वाले पहले व्यक्ति होंगे।

‘घर से पैसा बरामद होने वालों के साथ नहीं’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘लेकिन अगर किसी के घर से पैसा बरामद हुआ तो मैं उसके साथ खड़ा नहीं रहूंगा। क्योंकि चोरन नाल नहीं खड़ना (मैं भ्रष्टाचारियों का समर्थन नहीं करने जा रहा हूं)।’ उन्होंने कहा, ‘मैं किसी पर उंगली नहीं उठाऊंगा। सौ लोगों ने मेरे खिलाफ बात की होगी, लेकिन सिद्धू ने कभी किसी कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ बात नहीं की।’

बीच में ही चिल्ला पड़े ढिल्लों
ढिल्लों खड़े हुए और चिल्लाते हुए उन्हें बोलने से रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘सिद्धू साहब, आप जो कर रहे हैं वह गलत है।’ उन्होंने गुस्से में सिद्धू से पूछा, ‘क्यों नाम नहीं लोगे? क्यों नाम नहीं लोगे?’ उन्होंने सिद्धू से उन लोगों का नाम लेने को कहा, ‘अगर कुछ गलत है तो उसे कहो और अगर कोई सही है तो वह भी कहो।’ ढिल्लों ने सिद्धू से कहा कि अगर वह नाम नहीं लेने जा रहे हैं तो वह केवल नाटक कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘फिर तुसी ड्रामा कर रहे हो।’

‘व्यक्तिगत महिमामंडन का समय नहीं’
अपनी पार्टी के कार्यकर्ता का गुस्सा देखकर सिद्धू ने बीच में ही अपना भाषण रोक दिया। बाद में, ढिल्लों ने एक ट्वीट के माध्यम से पार्टी में एकता की अपील की और स्पष्ट किया कि उनका गुस्सा किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं था। उन्होंने लिखा, ‘किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं, हमें एक-दूसरे पर कीचड़ नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि यह एक सामूहिक हार थी। हमें अंदरूनी कलह के कारण नुकसान उठाना पड़ा है और अगर हम सही नहीं हुए, तो हम खत्म हो जाएंगे। एक साथ खड़े होने और जनता के लिए लड़ने का समय है। यह समय व्यक्तिगत महिमामंडन का नहीं है।’

सिद्धू को अहम रोल देने के लिए हो रही बैटिंग
पंजाब कांग्रेस के नेताओं का एक वर्ग हाल ही में बैठक कर रहा है और नए पीपीसीसी प्रमुख की संभावित घोषणा से पहले सिद्धू के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए काम कर रहा है। पंजाब विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को केवल 18 सीटों पर जीत मिली। वहीं 117 सीटों में से 92 आम आदमी पार्टी ने जीती हैं। सिद्धू को आप उम्मीदवार जीवन जोत कौर ने अमृतसर पूर्व से हराया है।

पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में चुनावी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुखों से इस्तीफा देने को कहा था और सिद्धू ने भी इस्तीफा दे दिया था।

पंजाब की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Punjab News