sidhi: हनुमान जयंती आज, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम | sidhi: Hanuman Jayanti today, various programs will be organized | Patrika News

28
sidhi: हनुमान जयंती आज, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम | sidhi: Hanuman Jayanti today, various programs will be organized | Patrika News


sidhi: हनुमान जयंती आज, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम | sidhi: Hanuman Jayanti today, various programs will be organized | Patrika News

सतनाPublished: Apr 05, 2023 09:44:46 pm

शहर में निकाली जाएगी वीर हनुमान की भव्य शोभा यात्रा
-शोभा यात्रा के झांकियों का होगा प्रदर्शन, बाहर से बुलाये गए कलाकार
-सोनांचल सेवा समिति द्वारा हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारी

sidhi: Hanuman Jayanti today, various programs will be organized

sidhi: Hanuman Jayanti today, various programs will be organized

सीधी। संकट मोचन रामभक्त वीर हनुमान की जयंती आज गुरूवार 6 अप्रेल को भक्तों द्वारा श्रद्धा और उल्लाश के साथ मनाई जाएगी। हनुमान जयंती पर सोनांचल सेवा समिति सीधी द्वारा भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा सोनांचल बस स्टैंड के सामने स्थित हनुमान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद शाम 5 बजे रवाना होगी। जो गांधी चौक, अस्पताल तिराहा, सम्राट चौक, सराफा बाजार से, अमहा तिराहा, फूलमती मंदिर, ऊंची हवेली, पटेल पुल, लालता चौक होते हुए हनुमान मंदिर के सामने आकर समाप्त होगी।
सोनांचल सेवा समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पहली बार हनुमान जयंती पर शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर भक्तों में काफी उत्साह है। बताया गया कि शोभा यात्रा में वीर बजरंग वली के चलित झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा, इसके लिए बाहर से कलाकार बुलाये गए हैं। शोभायात्रा के समापन के बाद हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ होगा और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। समिति के पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक भक्तों से शोभा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
————-
गोपालदास मंदिर में भगवान श्री राम की छठी एवं हनुमान जन्मोत्सव आज-
शहर के मणीकूट आश्रम गोपालदास मंदिर के अध्यात्म रामायण मंदिर में भगवान श्री राम की छठी एवं हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। अध्यात्म रामायण मंदिर के पुजारी संत शत्रुघ्न दास महाराज के मार्गदर्शन में श्री हनुमान जी का जन्म, श्रृंगार, महा आरती, प्रभु को महाभोग एवं प्रसाद तथा अध्यात्म रामायण मंदिर में भगवान श्री राम की छठी का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके पश्चात दोपहर से बृहद भंडारा आयोजित किया गया है। इस अध्यात्मिक आयोजन में अधिक से अधिक भक्तों से शामिल होने की अपील की गई है।
00000000000000000000000



Source link