sidhi: जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में कृषि भूमि की 25 फ ीसदी बढ़ी कीमत | sidhi: 25 percent increase in the price of agricultural land in one an | Patrika News

5
sidhi: जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में कृषि भूमि की 25 फ ीसदी बढ़ी कीमत | sidhi: 25 percent increase in the price of agricultural land in one an | Patrika News


sidhi: जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में कृषि भूमि की 25 फ ीसदी बढ़ी कीमत | sidhi: 25 percent increase in the price of agricultural land in one an | Patrika News

सतनाPublished: Apr 11, 2023 09:36:46 pm

जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम वसुधा, बंजारी, मौहरिया कला तथा कुचवाही में जमीन खरीदना पड़ेगा महंगा
-अन्य गांवों में 15 से 20 फ ीसदी तक हुई है बढ़ोत्तरी
-चुरहट तहसील के लहिया, कुसमी के पोड़ी तथा मझौली तहसील के दियाडोल, दादर, गिजवार व छुही गांव की कृषि भूमि की कीमत में 25 प्रतिशत की बृद्धि

sidhi: 25 percent increase in the price of agricultural land in one an

sidhi: 25 percent increase in the price of agricultural land in one an

सीधी। जिले के डेढ़ दर्जन गांवों में कृषि भूमि की कीमत 25 फीसदी बढ़ गई है। जिला मूल्यांकन समिति द्वारा दर बढ़ाने संबधी निर्णय लिया गया था। नई दरें 1 अप्रेल से लागू हो चुकी हैं। अब लोगों को संबंधित गांवों में जमीन क्रय करना महंगा पड़ेगा। जिला पंजीयक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपद बनास तहसील अंतर्गत वसुधा, बंजारी, मौहरिया कला, बहरी तहसील अंतर्गत कुचवाही, पड़रिया, केशवाही तथा चुरहट तहसील अंतर्गत लहिया, कुसमी तहसील अंतर्गत पोड़ी, मझौली तहसील अंतर्गत दियाडोल, दादर, गिजवार छुही तथा सिहावल तहसील अंतर्गत खड़बड़ा, बिठौली, डिहुली खास गांव की कृषि योग्य भूमि में 25 फीसदी कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा गांव ऐसे हैं जहां कृषि योग्य भूमि की कीमत 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी पर मुहर लग चुकी है।
———–
इन गांवों में 20 फीसदी कीमत में बढ़ोतरी-
जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां कृषि भूमि में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। ऐसे गांवों में गोपद बनास तहसील अंतर्गत पडख़ुरी, नौगवां दर्शन ङ्क्षसह, महाराजपुर, कुकुड़ीझर, कुबरी गांव शामिल हैं। इसी तरह बहरी तहसील अंतर्गत कुशियारी, बेलहा, कुबरी, मटिहनी, चंदवाही, चुरहट तहसील अंतर्गत पोखरा, कुसमी तहसील अंतर्गत सरई, बेदुहा, बंधौरा, शंकरपुर, गोतरा, रौहाल, मझौली तहसील अंतर्गत बंजारी, परसिली, पांड़, धनौली, महखोर, मझिगवां, मड़वास मार्ग से हटकर, गजरी, बघेला, खंतरा, सिहावल तहसील अंतर्गत पहाड़ी, सोनवर्षा रोड से हटकर, तितली, बघौड़ी, परसवार, बेलगांव, अमिलिया डब्ल्यूबीएम मार्ग पर, अमिलिया मार्ग से हटकर, जमुई, चमरौंहा, रामनगर कला, हिनौत्ी, लिलवार, बल्हया, गेरूआ, तिमसी तथा नौगवां गांव शामिल हैं। इसी तरह रामपुर नैकिन तहसील के नान प्लानिंग एरिया गांव में लेहेचुआं, मझिगवां, भैसरहा गांव की कृषि योग्य भूमि में 20 प्रतिशत कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।
————–
पंद्रह फीसदी कीमत बढ़ोतरी वाले गांव-
जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां कृषि योग्य भूमि की कीमत में 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है। इन गांवों में गोपद बनास तहसील अंतर्गत कठौतहा, कोतर खुर्द, पड़ैनिया खुर्द में रोड से हटकर तथा पड़ैनिया पवाई में रोड से हटकर भूमि शामिल है। इसी तरह बहरी तहसील अंतर्गत धुम्मा, हटवा, तिलई, व तरका गांव शामिल हैं। इसके साथ ही चुरहट तहसील अंतर्गत टकटैया, लकोड़ा, रामपुर नैकिन तहसील अंतर्गत धनहा गांव शामिल है। जबकि तहसील कुसमी सिहावल व मझौली के किसी भी गांव की कृषि योग्य जमीन में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। इसके अलावा करीब आधा सैकड़ा गांव ऐसे हैं जहां की कृषि योग्य भूमि में 10 प्रतिशत तथा कुछ गांव में 5 प्रतिशत कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है।
—————-
बढ़ी हुई दर लागू-
जिला मूल्यांकन समिति द्वारा जमीन की कीमत में बढ़ोतरी संबंधित लिये गए निर्णय पर अंतिम मुहर लग गई है। जमीन के क्रय विक्रय में नई दरें 1 अप्रेल से लागू हो गई हैं।
अभिषेक ङ्क्षसह बघेल, जिला पंजीयक सीधी
000000000000000000000000



Source link