SIC मैनेजमेंट यूनिट ने चुपचाप किए पटाखा बाजार के टेंडर, कई दावेदारों के रखे रह गए आवेदन, DM के पास पहुंची शिकायत | SIC Management Unit silently tenders the firecracker market | Patrika News

13
SIC मैनेजमेंट यूनिट ने चुपचाप किए पटाखा बाजार के टेंडर, कई दावेदारों के रखे रह गए आवेदन, DM के पास पहुंची शिकायत | SIC Management Unit silently tenders the firecracker market | Patrika News


SIC मैनेजमेंट यूनिट ने चुपचाप किए पटाखा बाजार के टेंडर, कई दावेदारों के रखे रह गए आवेदन, DM के पास पहुंची शिकायत | SIC Management Unit silently tenders the firecracker market | Patrika News

झांसीPublished: Nov 08, 2023 06:42:31 am

क्राफ्ट मेला बाजार के बाद अब सीपरी के पटाखा बाजार में फूटा विरोध का बम। एसआइसी प्रबन्ध समिति ने गुपचुप किए टेंडर, कई दावेदारों के रखे रह गए आवेदन। पूरे मामले की डीएम से हुई शिकायत।

Jhansi firecracker market

झांसी में क्राफ्ट मेला के बाद सीपरी बाजार में पटाखा बाजार को लेकर फंसा पेंच।

क्राफ्ट मेला मैदान पर लगने वाले पटाखा बाजार पर बना संशय अभी खत्म भी नहीं हो पाया था कि सीपरी बाजार के आतिशबाजी बाजार को लेकर विरोध शुरू हो गया है। आरोप है कि एसआइसी की भंग प्रबन्ध समिति ने नियमों को ताक पर रखकर गुपचुप तरीके से टेंडर कर दिया और अपने चहेते को बाजार लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है। हालांकि, कॉलेज प्रबंधन इस बार 4 गुना अधिक धनराशि विद्यालय को मिलने की बात कहकर प्रक्रिया को सही साबित करने की कोशिश में जुटा है।



Source link