Shweta Tiwari की बेटी Palak ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस दिन सैफ के बेटे Ibrahim संग कार में क्यों छिपाया था चेहरा!

206
Shweta Tiwari की बेटी Palak ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस दिन सैफ के बेटे Ibrahim संग कार में क्यों छिपाया था चेहरा!


Shweta Tiwari की बेटी Palak ने तोड़ी चुप्पी, बताया उस दिन सैफ के बेटे Ibrahim संग कार में क्यों छिपाया था चेहरा!

टीवी की फेमस ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ महीने पहले वो सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) संग एक रेस्टोरेंट के बाहर नजर आई थीं। जैसे ही दोनों साथ दिखे, पपाराजी ने उन्हें घेर लिया। पलक जाकर इब्राहिम की कार में बैठ गईं, फिर भी कैमरे ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। ये देखकर पलक ने अपना चेहरा छिपा लिया था और उनकी यही तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई। लोग तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे। कुछ लोगों ने ये भी कहा कि दोनों डेट कर रहे हैं। खैर, अब ऐक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और खुद बताया है कि उन्होंने चेहरा क्यों छिपाया था और इब्राहिम संग उनका क्या रिश्ता है!

RJ और होस्ट सिद्धार्थ कनन संग हुई बातचीत में पलक तिवारी ने खुलासा किया है कि आखिर वो कैमरे से अपना चेहरा क्यों छिपा रही थी और उन्होंने इसके पीछे अपनी मां श्वेता तिवारी को वजह बताया है। जी हां, उन्होंने कहा कि उनकी मॉम पपाराजी की फोटोज के जरिए उन्हें ट्रैक करती रहती हैं।

Palak Tiwari ने किया खुलासा, उनके मेल फ्रेंड्स को हॉट लगती हैं मां Shweta Tiwari
श्वेता तिवारी की वजह से छिपाया चेहरा!

shweta tiwari daughter palak

पलक तिवारी ने कहा, ‘उस रात मैंने उन्हें एक घंटे पहले कहा था कि मैं घर के लिए निकल गई हूं। मैं बांद्रा में थी। मैं ऐसी थी कि, ‘मम्मी यहां बहुत ट्रैफिक है, मैं घर के लिए निकल गई हूं’ और उन्होंने रिएक्ट किया था ‘ठीक है।’ फिर ये फोटोज सामने आ गईं। जैसे ही पपाराजी सामने आए, मैं ऐसी हो गई कि ‘मेरी मां मुझे देख लेगी’ और अगले ही पल उन्होंने मुझे फोटो भेजी और मुझे ‘झूठी’ कहा और मैं उन्हें सॉरी बोलती रह गई। मैंने अपना चेहरा श्वेता तिवारी से छिपाया था, किसी और वजह से नहीं।’

डेटिंग की अफवाह पर यूं किया रिएक्ट
जब पलक और इब्राहिम साथ नजर आए थे, तब उनकी डेटिंग की अफवाह उड़ी थी। ऐक्ट्रेस ने इस पर भी रिएक्ट किया है। उन्होंने सैफ के लाल इब्राहिम को अपना ‘अच्छा दोस्त’ बताया। उन्होंने ये ही बताया कि वो दोनों एक ग्रुप में थे, अकेले नहीं थे। पलक ने इब्राहिम को ‘बहुत स्वीट लड़का’ भी कहा।

इब्राहिम अली खान के साथ चेहरा छुपाते नजर आईं पलक तिवारी, डेटिंग की खबरें वायरल

जल्द करेंगी डेब्यू
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘बिजली बिजली’ गाना हिट होने के बाद अब पलक बॉलिवुड डेब्यू का इंतजार कर रही हैं। वो हॉरर-थ्रिलर मूवी ‘रोजी’ में नजर आएंगी। वो सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने हाल ही में बॉडी शेमिंग को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है।



Source link