Shoaib Dipika Video: पत्नी दीपिका से परेशान शोएब, बोले- शादी से पहले इस चीज के लिए कहती थीं करो; अब कहती हैं बिल्कुल मत करो h3>
Shoaib Ibrahim Dipika Kakar Funny Video: ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी शादार कैमिस्ट्री और व्लॉग्स को लेकर छाए रहते हैं. शोएब और दीपिका के यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में ये जोड़ी भी अपने फैंस अपने फैंस को एंटरटेन करना का कोई मौका अपना हाथ से जामे नहीं देती हैं. रमजान में दीपिका ने काफी सारे वीडियो फैंस के साथ शेयर किए. वहीं अब दीपिका और शोएब की एक मजेदाक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.
दीपिका शोएब का वायरल वीडियो
इस क्लिप में शोएब बता रहे हैं कि दीपिका ने उनसे एक नाथ सुनने की फरमाइश की. ऐसे में शोएब ने दीपिका को वो नाथ गाकर सुनाई. शोएब बता ही रहे होते हैं कि दीपिका पीछे से मजेदार एक्सप्रेशंस के साथ आती है और बताती है कि शोएब ने वो नाथ इतनी बुरी गाई की उन्हें समझ में ही नहीं आई कि ये वो ही नाथ है जिसे वो सुनना पसंद करती हैं.
बार-बार वीडियो देख रहे फैंस
इसके बाद शोएब बताते हैं कि ऐसा होता है शादी से पहले ये कहती थी गाओ-गाओ और अब कहती हैं तुम बिल्कुल मत गाया करो. इसके बाद शोएब और दीपिका एक दूसरे के साथ खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को बार-बार देखने पसंद कर रहे हैं.
शोएब दीपिका की शादी
ये जोड़ी फैंस के लिए कई मायनों में बेहद खास है. शोएब इब्राहिम से शादी करने के लिए दीपिका ने न सिर्फ धर्म की दीवार गिराई बल्कि तलाकशुदा होकर दोबारा शादी करने की भी हिम्मत रखी थी. दीपिका की शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदाहा में हुई थी. इस शादी में पूरे गांव के लोग शरीक हुए थे.
दीपिका ने किया धर्म परिवर्तन
दीपिका की शादी के समय उनके धर्म परिवर्तन वाली बात को छुपाया गया था लेकिन बाद में जब खबरें मीडिया में आ गईं तो दीपिका ने खुद सामने आकर ये बात स्वीकारी. दीपिका ने कहा था- जो सच है वो सच है. ये सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन ये क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं, मैंने ये अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं.
यह भी पढ़ें: Wedding Romance: लीक हुई सई-विराट की सुहागरात की तस्वीरें, ऐसे सजा था पूरा कमरा
यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान की बड़ी ननद ने 46 की उम्र में भी नहीं रचाया निकाह, बेबो ने अब भेजा बेशकीमती तोहफा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Shoaib Ibrahim Dipika Kakar Funny Video: ‘ससुराल सिमर का’ की एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी शादार कैमिस्ट्री और व्लॉग्स को लेकर छाए रहते हैं. शोएब और दीपिका के यू-ट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स में भी काफी तेजी से इजाफा हो रहा है. ऐसे में ये जोड़ी भी अपने फैंस अपने फैंस को एंटरटेन करना का कोई मौका अपना हाथ से जामे नहीं देती हैं. रमजान में दीपिका ने काफी सारे वीडियो फैंस के साथ शेयर किए. वहीं अब दीपिका और शोएब की एक मजेदाक वीडियो क्लिप इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है.
दीपिका शोएब का वायरल वीडियो
इस क्लिप में शोएब बता रहे हैं कि दीपिका ने उनसे एक नाथ सुनने की फरमाइश की. ऐसे में शोएब ने दीपिका को वो नाथ गाकर सुनाई. शोएब बता ही रहे होते हैं कि दीपिका पीछे से मजेदार एक्सप्रेशंस के साथ आती है और बताती है कि शोएब ने वो नाथ इतनी बुरी गाई की उन्हें समझ में ही नहीं आई कि ये वो ही नाथ है जिसे वो सुनना पसंद करती हैं.
बार-बार वीडियो देख रहे फैंस
इसके बाद शोएब बताते हैं कि ऐसा होता है शादी से पहले ये कहती थी गाओ-गाओ और अब कहती हैं तुम बिल्कुल मत गाया करो. इसके बाद शोएब और दीपिका एक दूसरे के साथ खूब हंसते हुए दिखाई देते हैं. कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को बार-बार देखने पसंद कर रहे हैं.
शोएब दीपिका की शादी
ये जोड़ी फैंस के लिए कई मायनों में बेहद खास है. शोएब इब्राहिम से शादी करने के लिए दीपिका ने न सिर्फ धर्म की दीवार गिराई बल्कि तलाकशुदा होकर दोबारा शादी करने की भी हिम्मत रखी थी. दीपिका की शादी शोएब के पैतृक गांव यूपी के मौदाहा में हुई थी. इस शादी में पूरे गांव के लोग शरीक हुए थे.
दीपिका ने किया धर्म परिवर्तन
दीपिका की शादी के समय उनके धर्म परिवर्तन वाली बात को छुपाया गया था लेकिन बाद में जब खबरें मीडिया में आ गईं तो दीपिका ने खुद सामने आकर ये बात स्वीकारी. दीपिका ने कहा था- जो सच है वो सच है. ये सच है कि मैंने धर्म परिवर्तन किया है लेकिन ये क्यों किया, कैसे किया, इसके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती हूं, मैंने ये अपनी खुशी के लिए किया है और मैं बहुत खुश हूं.
यह भी पढ़ें: Wedding Romance: लीक हुई सई-विराट की सुहागरात की तस्वीरें, ऐसे सजा था पूरा कमरा
यह भी पढ़ें: करीना कपूर खान की बड़ी ननद ने 46 की उम्र में भी नहीं रचाया निकाह, बेबो ने अब भेजा बेशकीमती तोहफा
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें