Shivpal Yadav To Join BJP: शिवपाल यादव को राज्यसभा भेजेगी बीजेपी? योगी से मुलाकात के बाद प्रसपा में बढ़ी हलचल h3>
लखनऊः उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और प्रसपा के मुखिया शिवपाल यादव ने प्रदेश की सियासत को एक बार फिर गर्मा दिया है। बुधवार को योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद गुरुवार को उन्होंने प्रसपा की मीटिंग बुलाई है। शिवपाल पार्टी के पदाधिकारियों से मीटिंग के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। सीएम से मिलने के बाद शिवपाल ने कहा था कि वह ‘उचित समय पर निर्णय’ लेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि उनके निर्णय लेने की घड़ी नजदीक आ गई है।
मुलायम सिंह यादव के परिवार की बहू अपर्णा यादव के बीजेपी में जाने के बाद से ही ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि शिवपाल भी बीजेपी में जाने वाले हैं। अखिलेश यादव के साथ चाचा के तल्ख भरे रिश्ते ऐसी अफवाहों को बल दे रहे थे। हालांकि, चुनाव से ठीक पहले शिवपाल ने अखिलेश से समझौता कर लिया और उन्हें अपना नेता मानकर उनकी जीत की भविष्यवाणी भी कर दी थी। अखिलेश ने प्रसपा के साथ गठबंधन किया लेकिन पार्टी को एक भी सीट नहीं दी। जसवंतनगर से शिवपाल समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़े।
शिवपाल को मीटिंग में नहीं बुलाया
चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के लिए अखिलेश ने सपा विधायकों की मीटिंग बुलाई थी लेकिन इस बैठक में शिवपाल को न्योता नहीं मिला। उन्होंने इसे लेकर खुलेआम नाराजगी जताई और कहा कि वह दो दिनों से इसी मीटिंग का इंतजार कर रहे थे। नाराज शिवपाल इटावा चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। 20 मिनट की मीटिंग के बाद शिवपाल वहां से बाहर निकले को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह योगी से मिलने पहुंच गए।
शिवपाल को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही शिवपाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनाम के तौर पर उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है और उनके बेटे आदित्य यादव को जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। इन कयासों के बीच शिवपाल ने गुरुवार को प्रसपा के कोर कमिटी की मीटिंग बुलाई है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ शिवपाल ने प्रसपा के आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस मीटिंग के बाद यूपी के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियों की सहमति के बाद शिवपाल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।
अगला लेखUP Board Paper Leak: सपा नेता ने अंग्रेजी का पेपर लीक होने पर छोड़ा चुटकला, लोगों ने देखिए क्या-क्या सुना दिया
शिवपाल को मीटिंग में नहीं बुलाया
चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के लिए अखिलेश ने सपा विधायकों की मीटिंग बुलाई थी लेकिन इस बैठक में शिवपाल को न्योता नहीं मिला। उन्होंने इसे लेकर खुलेआम नाराजगी जताई और कहा कि वह दो दिनों से इसी मीटिंग का इंतजार कर रहे थे। नाराज शिवपाल इटावा चले गए। कुछ देर बाद उन्होंने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। 20 मिनट की मीटिंग के बाद शिवपाल वहां से बाहर निकले को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह योगी से मिलने पहुंच गए।
शिवपाल को राज्यसभा भेज सकती है बीजेपी
ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही शिवपाल बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनाम के तौर पर उन्हें राज्यसभा भेजा जा सकता है और उनके बेटे आदित्य यादव को जसवंतनगर सीट से चुनाव लड़वाया जा सकता है। इन कयासों के बीच शिवपाल ने गुरुवार को प्रसपा के कोर कमिटी की मीटिंग बुलाई है। पार्टी के पदाधिकारियों के साथ शिवपाल ने प्रसपा के आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस मीटिंग के बाद यूपी के सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि पार्टी पदाधिकारियों की सहमति के बाद शिवपाल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।