Shivpal Yadav News: भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं…शिवपाल की योगी से मुलाकात पर आया केशव प्रसाद मौर्य का ये बड़ा बयान

243
Shivpal Yadav News: भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं…शिवपाल की योगी से मुलाकात पर आया केशव प्रसाद मौर्य का ये बड़ा बयान

Shivpal Yadav News: भाजपा में कोई वैकेंसी नहीं…शिवपाल की योगी से मुलाकात पर आया केशव प्रसाद मौर्य का ये बड़ा बयान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के दोबारा सत्ता में लौटने के बाद कई समीकरण बनते और बिगड़ते दिखने लगे हैं। दिसंबर 2021 में भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनाने का दावा करने वाले शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) का एक बार फिर समाजवादी पार्टी से मोहभंग होता दिख रहा है। दरअसल, समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के टिकट पर परंपरागत जसवंतनगर विधानसभा सीट (Jaswantnagar Assembly Constituency) से चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले शिवपाल यादव को अखिलेश ने तरजीह नहीं दी। अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से मुलाकात के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का जो बयान सामने आया है, उससे साफ है कि शिवपाल के लिए भाजपा में जगह बनती नहीं दिख रही है। केशव मौर्य ने कहा है कि अभी यहां पर कोई वैकेंसी नहीं है।

शिवपाल यादव को उम्मीद थी कि एक बार फिर यूपी की सियासत में समाजवादी पार्टी के जरिए उनकी पूछ बढ़ेगी। इसलिए, कभी यूपी चुनाव 2022 में 100 सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करने की बात करने वाले शिवपाल सपा से खुद का टिकट लेकर भी मन मसोस कर रह गए। लेकिन, चुनावी नतीजों के बाद उनके साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा है। समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक में उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया। ऊपर से समाजवादी पार्टी ने उन्हें पार्टी का सदस्य मानने से इंकार कर दिया। साफ कर दिया गया कि वे भले ही सपा के सिंबल पर चुनाव लड़े और जीते, लेकिन हैं वे सपा के सहयोगी दल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के ही नेता। ऐसे में शिवपाल यादव भविष्य की रणनीति बनाते दिख रहे हैं।

मौर्य के बयानों ने ठंडी की सियासत की गर्मी
शिवपाल यादव को लेकर जिन कयासों का बाजार गर्म था, उस पर ठंडा पानी डालने का काम डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया। उन्होंने शिवपाल के भाजपा में शामिल होने की अफवाह पर अभी के लिए विराम लगा दिया है। केशव मौर्य ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि अभी तो हमारे यहां कोई वैकेंसी नहीं है। योगी आदित्यनाथ हमारे मुख्यमंत्री हैं और कोई भी उनसे मुलाकात कर सकता है। राहुल गांधी हों, प्रियंका गांधी हों या फिर अखिलेश यादव, सभी उनसे मुलाकात कर चुके हैं। केशव मौर्य के इस बयान से साफ है कि फिलहाल शिवपाल यादव की भाजपा में एंट्री नहीं होने जा रही है।

क्या अखिलेश से राहें होंगी जुदा
शिवपाल यादव के ताजा कदमों की ओर ध्यान दें तो लग रहा है कि एक बार फिर वे समाजवादी पार्टी से अलग हो सकते हैं। पिछले दिनों विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ नहीं लेने के बाद भी इस प्रकार की अफवाह उड़ी थी। हालांकि, बाद में उन्होंने विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ले ली। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद उनकी पार्टी की स्थिति काफी खराब हो गई है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के सदस्य इस बार के चुनाव में निर्दलीय या अन्य किसी दल से चुनाव लड़ते नजर आए।

शिवपाल यादव के समाजवादी पार्टी से जुड़ने के बाद पार्टी में आए बिखराव ने उनकी स्थिति कमजोर कर दी है। इसके बाद भी शिवपाल अपने समर्थकों के बीच बड़ी लड़ाई के तैयार रहने का संदेश दिया है। यह सपा से उनके अलगाव के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

योगी से मुलाकात के बाद तेज हुई थी चर्चा
सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ शिवपाल यादव की मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म हो गया था। इसका कारण समाजवादी पार्टी में उन्हें कोई खास तबज्जो नहीं मिल पाना बताया जा रहा है। शिवपाल ने पिछले दिनों सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि वे सपा में बड़ी भूमिका देख रहे थे, लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी है। अखिलेश यादव के दिल्ली छोड़कर लखनऊ आने से विधानसभा में अपनी बड़ी भूमिका देख रहे शिवपाल को एक विधायक के रूप में काम करना पड़ेगा। इस प्रकार की स्थिति से वे बाहर निकलने का प्रयास करते दिख रहे हैं।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News