Shiv Sena Symbol Row: ‘शिवसेना का धनुष-बाण छीनने के लिए अब तक 2000 करोड़ का लेन-देन’… संजय राउत ने लगाया आरोप
6 महीने में 2 हजार करोड़ का लेन-देन हो चुका: राउत
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘अब तक दो हजार करोड़ रुपये का लेन-देन हुआ है सिर्फ शिवसेना से चिह्न और नाम छीनने के लिए। ये मेरा एफआईआर (फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट) है। छह महीने के अंदर सिर्फ चिह्न और नाम के लिए दो हजार करोड़ रुपये का आपका व्यवहार हो चुका है। जो सरकार, जो नेता, बेईमान लोगों का जो गुट विधायक खरीदने के लिए 50-50 करोड़ का दाम लगाता है। सांसद खरीदने के लिए 100 करोड़ की बोली लगाता है। हमारे पार्षद और शाखा प्रमुख खरीदने के लिए एक करोड़ का पचास लाख का दाम लगाता है, वो पार्टी का चिह्न और नाम खरीदने के लिए कितने की बोली लगा सकता है। आप अंदाजा लगा सकते हैं। मेरी जानकारी है दो हजार करोड़।’
उद्धव ठाकरे बोले- चुनाव चिह्न चोरी हुआ
शनिवार को उद्धव ठाकरे ने मातोश्री के बाहर आक्रामक तेवरों में समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना का सिंबल चोरी कर लिया गया है। उद्धव ने अपने समर्थकों से जनता के बीच जाने की अपील की। उद्धव ने कार की सनरूफ पर खड़े होकर कहा, ‘क्या आप डर गए हैं। मेरे पास अभी देने के लिए कुछ नहीं है। हम तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जब तक चुनाव में चोरों को सबक नहीं सिखा देते हैं। अब जनता फैसला करेगी कि शिवसेना किसकी है। चोर ने मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर फेंका है लेकिन उन्हें मधुमक्खी के डंक का एहसास नहीं है।’
शाह और शिंदे का उद्धव पर हमला
इस बीच अमित शाह और एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है। पुणे में अमित शाह ने कहा कि जो लोग झूठ का सहारा लेकर चिल्लाते थे, आज दूध का दूध और पानी का पानी हो गया है। वहीं शिंदे ने कहा कि इस पूरी लड़ाई में शाह हमेशा उनके साथ खड़े रहे। शिंदे ने कहा था कि शिवसेना का चुनाव चिह्न कांग्रेस और एनसीपी के कब्जे में था, जिसे छुड़ा लिया गया।