‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ पर शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही आईं आमने-सामने, लगाए ठुमके और उड़ाए होश

227
‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ पर शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही आईं आमने-सामने, लगाए ठुमके और उड़ाए होश

‘बाबू जी जरा धीरे चलो’ पर शिल्पा शेट्टी और नोरा फतेही आईं आमने-सामने, लगाए ठुमके और उड़ाए होश

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की 17 जून को फिल्म आ रही है ‘निकम्मा’ (Nikamma,) जिसका वह जोरो-शोरों से प्रमोशन कर रही हैं। इसमें उनके साथ अभिमन्यू दस्सानी (Abhimanyu Dassani) और शर्ली सेतिया (Shirley Setia) भी नजर आएंगे। अब इसी को प्रमोट करने के लिए वह पहुंची कलर्स टीवी के रियलिटी शो ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ (Dance Deewane Juniors) के सेट पर। यहां उन्होंने नोरा फतेही (Nora Fatehi) के साथ ऐसे ठुमके लगाए कि नीतू कपूर (Neetu Kapoor) और मर्जी पेस्तोंजी (Marzi Pestonji) की खुशी का ठिकाना न रहा। उन्होंने जजेस सीट से ही दोनों का हौंसला बढ़ाया। इसके बाद इनके डांस का वीडियो वायरल हो गया।

कलर्स टीवी के इंस्टा हैंडल से शेयर किए गए वीडियो में शिल्पा और नोरा दोनों का डांस फेस ऑफ होता है। दोनों ही बच्चों संग ‘बापूजी… जरा धीरे चलो’ पर अपनी पतली कमर हिलाती हैं। इनके बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है। शिल्पा शेट्टी इस दौरान लाल रंग के आउटफिट में दिखाई देती हैं। वहीं नोरा फतेही ब्लू ड्रेस में होती हैं। उधर नीतू कपूर और मर्जी दोनों के डांस मूव्स को देखकर उनको चीयरअप कर रहे थे।

वीडियो: Shilpa Shetty की ‘नागिन’ पर धुंआधार एंट्री देख Karan Kundrra के उड़े होश, कहा- बोलती बंद करवा दी आपने
20 साल पुराने गाने पर किया शिल्पा ने परफॉर्म
बता दें कि ये गाना 2002 में आई फिल्म ‘दम’ का है, जिसमें याना गुप्ता ने परफॉर्म किया था। सुखविंदर सिंह और सोनू कक्कर ने इस गाने को गाया था। ई निवास ने इसे डायरेक्ट किया था। इसमें विवेक ओबेरॉय, दिया मिर्जा, गोविंद नामदेव और अतुल कुलकर्णी अहम भूमिका में थे।

Khatron Ke Khiladi 12 में रोहित शेट्टी के दिए स्टंट को करते नजर आएंगे ये कंटेस्टेंट्स, देखिए लिस्ट
शो में हुईं शिल्पा शेट्टी की यादें ताजा
शो की बात करें तो जब वह अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए आईं, तो प्रतीक के सी कंपनी ग्रुप ने शिल्पा के ‘धड़कन’ गाने पर परफॉर्म किया। जिसे देखकर ऐक्ट्रेस की यादें ताजा हो गईं। उन्होंने कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की। कहा, ‘यह बहुत अच्छे से कोरियोग्राफ किया गया था। इस एक्ट के जरिए आपने बहुत तगड़ा मैसेज दिया कि अपने जानवरों की रिस्पेक्ट करनी चाहिए। यह बहुत बेहतरीन परफॉर्मेंस थी।’

रोहित शेट्टी की Indian Police Force में Vivek Oberoi की एंट्री, सिद्धार्थ और शिल्पा संग दमदार ऐक्शन
बड़े पर्दे पर शिल्पा शेट्टी कर रही हैं वापसी
शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार परेश रावल के साथ ‘हंगामा 2’ में नजर आई थीं। वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी और कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सकी थी। अब वह 17 जून को बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। इसे शब्बीर खान ने डायरेक्ट किया था। इसमें समीर सोनी भी नजर आएंगे।

Source link