Shehbaz Sharif on Kashmir Issue: कश्मीर, 370 और मोदी को सलाह… पाक का PM बनते ही शहबाज ने भी कर दी भाई नवाज जैसी बात!

220
Shehbaz Sharif on Kashmir Issue: कश्मीर, 370 और मोदी को सलाह…  पाक का PM बनते ही शहबाज ने भी कर दी भाई नवाज जैसी बात!

Shehbaz Sharif on Kashmir Issue: कश्मीर, 370 और मोदी को सलाह… पाक का PM बनते ही शहबाज ने भी कर दी भाई नवाज जैसी बात!

इस्लामाबाद: पाकिस्तान का प्रधानमंत्री चुने जाने के साथ ही शहबाज शरीफ (Pakistan PM Shehbaz Sharif) ने भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी (Shehbaz Sharif India Relations) की। उन्होंने बतौर प्रधानमंत्री पाकिस्तानी संसद (Shehbaz Sharif National Assembly Speech) में कहा कि हम भारत के साथ अच्छे रिश्तों के हिमायती हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे (Kashmir Issue) के हल होने से पहले यह संभव नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा कि आईए हम लोग कश्मीर मुद्दे का हल खोजें और अवाम को गुरबत, बेरोजगारी से बाहर निकालें। इसी के साथ उन्होंने गीदड़भभकी देते हुए कहा कि जब नवाज शरीफ प्रधानमंत्री थे तब हमने पांच परमाणु धमाकों के जबाव में छह धमाके कर पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था।

शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शुरू से ही बदकिस्मत रहा है क्योंकि हम पड़ोसी को नहीं चुन सकते हैं। बदकिस्मती है कि भारत के साथ हमारे रिश्ते अच्छे नहीं बन सके। नवाज शरीफ ने भारत के साथ रिश्ते सुधारे थे। नवाज शरीफ ने कश्मीर के लिए असेंबली में आवाज उठाई थी। उन्होंने इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत ने कश्मीर से आर्टिकल 370 को खत्म किया था तब हमने कोई सीरियस डिप्लोमेसी क्यों नहीं की थी। उन्होंने इमरान से सवाल पूछा कि क्या हमने कश्मीरियों की चिंता की।

कश्मीर समस्या के समाधान तक भारत से शांति संभव नहीं…PM पद की शपथ से पहले शहबाज शरीफ का ‘K राग’
कश्मीर मुद्दे को हल करने की मांग की
शहबाज शरीफ ने कहा कि भारत के साथ हम अच्छे तालुक्कात चाहते हैं, लेकिन कश्मीर मुद्दे को हल किए बिना शांति कायम नहीं रह सकती। उन्होंने ऐलान किया कि पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे को अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाएगा। उन्होंने घमंड के टोल में कहा कि हम पीएम मोदी को मशविरा देते हैं कि दोनों देशों में अवाम गरीबी, बेरोजगारी, दवाई समेत तमाम तकलीफों का सामना कर रही है। आएं हम कश्मीर मसला एक साथ मिलकर खत्म करें। लोगों को रोजगार दें, गुरबत दूर करें और खुशहाली लेकर आए।

Pak PM Imran Khan: ‘इमरान खान मनोरोगी हैं…तुरंत गिरफ्तार किया जाए’, मरियम नवाज बोलीं- अब वह अपने होश में नहीं
शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी
शहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि हम कश्मीर समस्या को सऊदी अरब के बगैर हल नहीं कर सकते हैं। सऊदी अरब ने हमेशा पाकिस्तान का साथ दिया था। शहबाज ने कहा कि पाकिस्तान ने हिंदुस्तान के पांच धमाकों के जबाव में छह एटमी धमाके कर दांट खट्टे कर दिए थे। उस समय मैं नवाज शरीफ के साथ सऊदी अरब में था। तह सऊदी अरब ने कहा था कि आप चिंता न करें, आपने अपनी सुरक्षाा के लिए यह धमाका किया है। हम आपको तेल देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सऊदी अरब से मोहब्बत और दोस्ती को जिंदगी भर नहीं भूलेंगे। हम सलबान बिन अब्दुल अजीज और मोहम्मद बिन सलमान का शुक्रिया अदा करते हैं।

Shehbaz Sharif News: शहबाज भी नहीं ‘शरीफ’! आतंकी हाफिज सईद को दिए थे करोड़ों रुपये, पाकिस्तान का नया पीएम भारत के लिए कितना सही?
तुर्की, यूएई, कतर का किया शुक्रिया
शहबाज शरीफ ने कहा कि तुर्की के पाकिस्तान के साथ अजीम रिश्ते हैं। तुर्की वो मुल्क हैं जिसने कश्मीर की आजादी में पाकिस्तान का साथ दिया। हमें अपने तालुक्कातों को हमेशा आगे बढ़ाना है। यूएई हमारा हमदर्द है। उन्होंने हमेशा हमारा साथ दिया है। इसी साथ उन्होंने कतर कुवैत ओमान के साथ हम तालुक्कात बढ़ाएंगे। ईरान हमारा दोस्त है, हम उसके साथ भी दोस्ती बढ़ाएंगे। यूरोपीय यूनियन के साथ बिजनेस को बढ़ाएंगे। हम यूरोपीय यूनियन को 50 फीसदी टेक्सटाइल का निर्यात करते हैं।

Shehbaz Sharif Nawaz Sharif: भाई नवाज को छोड़ दो, पाकिस्तान का PM बना दूंगा… शहबाज शरीफ ने ठुकरा दिया था मुशर्रफ का ऑफर
ब्रिटेन और अमेरिका से रिश्ते सुधारने की वकालत
ब्रिटेन के साथ हमारे तारीखी तालुल्कात हैं। उन्होंने अरबों पाउंड पाकिस्तान के चारों सूबों में विकास के लिए दिए हैं। हमे ब्रिटेन के साथ द तरफा तालुक्कात को आगे बढ़ाना है. अमेरिका के साथ भी हमारे तालुक्कात एतिहासिक हैं। अमेरिका से अपने रिश्ते सुधारने होंगे। अमेरिका और पाकिस्तान का एक्सपोर्ट इंपोर्ट बिलियन डॉलर है। अफगानिस्तान हमारा हमसाया मुल्क है। करोड़ो लाखो मुसलमान वहां दुख से जी रहे हैं। हमें अफगानिस्तान में अमन चाहिए।



Source link