कभी ना भरने वाला शीतला माता मंदिर का घड़ा !

1347

चमत्कार, अनूठे इतिहास, भक्ति और विश्वास की धरती माने जाना वाले भारतवर्ष में भक्तों और भगवान के बीच आस्था व गहरे विश्वास की कथाएं बहुत सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक चमत्‍कारी मंदिर राजस्थान के पाली जिले में है जहां पर हर साल, सैकड़ों साल पुराना इतिहास दोहराया जाता है। यहां पर शीतला माता के मंदिर में आधा फीट गहरा और इतना ही चौड़ा घड़ा स्थित है जिसके रहस्य के बारे में सुन शायद यकीन करना मुश्किल हो तो इसलिए हम इस वीडियो के माध्यम से.शीतला माता मंदिर के रहस्य्मयी घड़े की कथा प्रत्यक्ष रूप से आप के सामने लाये है, तो आइयें जानते है इस रहस्य्मयी घड़े की कहानी ।