Sharad Pawar Latest News: ‘अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात’… मोदी सरकार पर पवार का हमला

173
Sharad Pawar Latest News: ‘अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात’… मोदी सरकार पर पवार का हमला

Sharad Pawar Latest News: ‘अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात’… मोदी सरकार पर पवार का हमला

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने शनिवार को केंद की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। शरद पवार ने कहा क‍ि मैंने इंदिरा, राजीव गांधी, नरस‍िम्‍हा राव, मनमोहन सबका कार्यकाल देखा है। जब दूसरे देशों से नेता आते थे तो वो दिल्ली आते थे। हैदराबाद या कोलकाता जाते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है। अब जो भी आता है कहने को हिंदुस्तान आता है लेकिन जाता स‍िर्फ गुजरात है। उन्‍होंने जोर देकर कहा क‍ि सत्ता आती है और सत्ता जाती लेकिन वो दिमाग में नहीं जानी चाहिए। शरद पवार महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शनिवार शाम आयोज‍ित संकल्प सभा में बोल रहे थे। दरअसल कुछ दिनों पहले एनसीपी की तरफ से एक वीडियो जारी कर यह ऐलान किया गया था कि इस रैली में सभी व‍िरोध‍ियों को करारा जवाब दिया जाएगा।

कोल्‍हापुर में आयोज‍ित संकल्‍प यात्रा में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के अलावा अजित पवार, छगन भुजबल, सुप्रिया सुले, हसन मुशरिफ,जयंत पाटिल, जितेंद्र आव्हाड,धनंजय मुंडे, राजेश टोपे समेत एनसीपी के तमाम मंत्री और नेता मौजूद रहे। इस दौरान एनसीपी को 2024 तक नंबर वन की पार्टी बनाने का लक्ष्य द‍िया गया। संकल्‍प यात्रा को संबोध‍ित करते हुए शरद पवार ने कहा क‍ि आज समाज का चित्र अलग दिखता है। लोगों को लड़ाने का षड्यंत्र शुरू है। दिल्ली की सत्ता केजरीवाल के पास है लेकिन गृह मंत्रालय बीजेपी के पास है। जिनके पास यह जिम्मेदारी है वो उसको ठीक से नहीं निभा सके। इससे देश में अस्थिरता की ऐसी भावना निर्माण होती है।

कश्मीर फाइल्‍स को लेकर भी बोला हमला
पवार ने कहा क‍ि महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने जहां भी उम्मदीवार खड़ा किया गया वहां उसे जीत मिली। कश्मीर फाइल्‍स नाम की एक फ‍िल्म आई। इसमें यह बताया गया कि कश्मीर में आतंकियों ने वहां के पंडितों पर अत्याचार किया। इसकी वजह से उन्हें देश के अलग-अलग जगहों पर जाना पड़ा। यह फ‍िल्म सबको दिखाई गई ताकि धार्मिक द्वेष बढ़े।

नवाब मालिक और अनिल देशमुख को फर्जी मामलों में फंसाया: पवार

शरद पवार ने कहा क‍ि सत्ता का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए। आजकल ईडी, सीबीआई और अन्य एजेंसियों के मध्यम से दबाव बनाने का काम शुरू है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो सहयोगियों को जेल में डाला है।उन्‍होंने कहा क‍ि नवाब मालिक और अनिल देशमुख को फर्जी मामलों में फंसाया गया है। मालिक ने 20 साल पहले जमीन ली थी लेकिन उसमें कमी निकालकर उन्हें फंसाया गया। पवार ने कहा क‍ि मैं शिवाजी, शाहू, फुले का नाम नहीं लेता हूं इसलिए मुझे टारगेट किया गया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News