Shane Warne Death: सदमे में विराट तो रोहित दुखी, शेन वॉर्न की याद में काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

166
Shane Warne Death: सदमे में विराट तो रोहित दुखी, शेन वॉर्न की याद में काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

Shane Warne Death: सदमे में विराट तो रोहित दुखी, शेन वॉर्न की याद में काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी

मोहाली: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। मैच के पहले दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 356 रन बना लिए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच पहले दिन का खेल समाप्त होने के कुछ घंटे बाद ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का निधन (Shane Warne Death) हो गया। 52 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने की वजह से वॉर्न का निधन हो गया है। इससे पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है।
Shane Warne Death: क्या था शेन वॉर्न का आखिरी ट्वीट, इस महान खिलाड़ी को किया था याद
मोहली में भारत और श्रीलंंका के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि दी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श का निधन भी शुक्रवार को ही हुआ था। खिलाड़ियों ने मौन धारण करके दोनों को याद किया। इसके साथ ही भारतीय टीम के खिलाड़ी इन दोनों के श्रद्धांजलि देने के लिए अपने बांह पर काली पट्टी लगाकर खेलने उतरे हैं। श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों के हाथों पर भी काली पट्टी लगी है।

इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘शेन वॉर्न के जाने की खबर दुखी करने वाली है। यह क्रिकेट जगत के लिए बड़ा नुकसान है। हम सभी क्रिकेट में उनके योगदान को समझते हैं। वे गेंद से अद्भूत कारनामे करते थे।’

भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहल ने (Virat Kohli) शेन वॉर्न के बारे में कहा, ‘पिछले रात शेन वॉर्न के निधन की खबर मिली। हम अपने जीवन में सब कुछ कर रहे होते हैं और अपनी परेशानियों के बारे में सोचते हैं। लेकिन जल्दी समझ आता है कि जीवन काफी अप्रत्याशित है। 52 साल की उम्र में गुजरना पूरी तरह से विश्वास से परे है। मैं अविश्वास और सदमे में हूं। वह ईमानदार आदमी थे। उन्हें जानने के लिए आभारी हूं। वे क्रिकेट का खेल खेलने वाले महानतम स्पिनर। कहने की जरूरत नहीं है कि उनकी कमी महसूस होगी। मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। भगवान उसकी आत्मा को शांति दे।’

विराट ने आगे कहा, ‘आप जब भी उनसे बात करें, उसमें आप जोश देख सकते थे। वह राजा की तरह जीवन जीते थे।’

उधर, न्यूजीलैंड में महिला वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की खिलाड़ियों ने अपने हाथ पर दो काली पट्टी बांधी है। एक शेन वॉर्न और दूसरी रॉड मार्श के लिए।



Source link