Shakeela Trailer: एडल्ट स्टार बनीं Richa Chadha को देख उड़ जाएंगे होश! SEE VIDEO

586
Shakeela Trailer: एडल्ट स्टार बनीं Richa Chadha को देख उड़ जाएंगे होश! SEE VIDEO

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) की आगामी फिल्म ‘शकीला’ (Shakeela) अपनी रिलीज के ऐलान के बाद से ही सुर्खियों में है. इस फिल्म के बोल्ड पोस्टर्स और टीजर को लोगों ने काफी पसंद किया था. आज इस फिल्म का दमदार ट्रेलर (Shakeela Trailer) भी  रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में  ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) एक एडल्ट स्टार ‘शकीला’ के किरदार में नजर आ रही हैं.

इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर मालूम होता है कि इस फिल्म की कहानी में शकीला नाम की एक मामूली लड़की से उसके एक एडल्ड स्टार बनने तक के सफर को दिखाया गया है. ट्रेलर में ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के साथ ही अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) भी बेहद दमदार अंदाज में नजर आ रहे है. देखिए यह वीडियो…

इस ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत एक न्यूज रिपोर्ट से शुरू होती है जिसमें बताया जाता है कि एडल्ट स्टार सिल्क स्मिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है जिससे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बड़ा धक्का लगा है. इसके बाद नजर आता है कि शकीला (ऋचा चड्ढा) के पिता की मौत के बाद उसकी मां उसे शहर लेकर आ जाती है. मां बेटी शकीला से कहती, ‘इस शहर में अगर रहना है तो मुझे सड़क पर बिकना होगा या फिर तुझे परदे पर.’ शकीला फिल्मों में काम करना शुरू कर देती है.

इसके बाद ट्रेलर में पंकज त्रिपाठी नजर आते हैं, वह फिल्म में साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलीम के किरदार में नजर आ रहे हैं. शकीला की सफलता से इस सुपरस्टार को अपने स्टारडम खोने का डर सताने लगता है. जिसके बाद वह शकीला को बदनाम करने की साजिश में जुट जाता है. कहना गलत नहीं होगा कि इस दमदार ट्रेलर ने लोगों के मन में इस फिल्म को देखने की उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है.

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश ने किया है. इसमें ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी के अलावा मलयालम एक्टर राजीव पिल्लई भी नजर आएंगे. यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें

Source link