‘The Family Man 2’ के ट्रेलर पर शाहिद कपूर ने किया ऐसा कमेंट, हंसी नहीं रोक सके Manoj Bajpayee
नई दिल्ली: ‘द फैमिली मैन 2’ (The Family Man 2) का ट्रेलर जिस दिन से रिलीज हुआ है दिनों दिन उसके व्यूज बढ़ते ही जा रहे हैं. ट्रेलर इतना जबर्दस्त है कि इसने मोस्ट अवेटेड सीरीज को देखने के लिए सभी का उत्साह बढ़ा दिया है. ट्रेलर इतना शानदार है कि इस पर कमेंट करने से शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) भी खुद के रोक नहीं सके. इतना ही नहीं शाहिद का कमेंट पढ़कर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी हंस पड़े.
शाहिद को लग रहा है इस बात का डर
बॉलीवुड के ‘कबीर सिंह’ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इस ट्रेलर को देखने के बाद FOMO (फियर ऑफ मिसिंग आउट यानी गुम होने का डर) महसूस कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर इस सीरीज के मेकर्स को राज और डीके को टैग करते हुए लिखा, ‘आई एम फुल FOMO LOMO lelo etc.’
मनोज बाजपेयी ने दिया ये रिएक्शन
इस कमेंट को पढ़कर सीरीज के लीड किरदार मनोज बाजपेयी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने शाहिद के इस ट्वीट पर कमेंट सेक्शन में हंसी वाले 3 इमोटिकॉन्स शेयर किए. जहां तक राज एंड डीके की बात है उन्होंने कमेंट में लिखा, ‘हा हा हा …@ बाजपेयी मनोज ने इसे भुनाया !!’
तीसरे सीजन का भी खुलासा
बता दें कि मेकर्स राज और डीके ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे लगता है हमें जल्द ही और सीक्वेल करने के लिए तैयार होना होगा.’ गौरतलब है कि उनकी इस 2019 की जासूसी एक्शन थ्रिलर सीरीज के दूसरे सीजन का प्रीमियर 4 जून को होगा. मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एनआईए एजेंट श्रीकांत तिवारी की भूमिका में वापसी की, साथ ही सीरीज में सामंथा अक्किनेनी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, शरद केलकर, सनी हिंदुजा और श्रेया धनवंतरी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
इसे भी पढ़ें: ‘कांटा लगा’ गर्ल Shefali Jariwala के बिकिनी लुक ने स्विमिंग पूल में लगाई आग, SEE PHOTOS
समेटने वाला होगा तीसरा सीजन
राज ने कहा कि हमारे पास कुछ फिल्में है जिसकी हमने महामारी की चपेट में आने से पहले करने की योजना बनाई थी, अब हम उस स्टफ को टुकड़ों में समेटने की कोशिश कर रहे है.
यह भी पढ़ें: मीन राशि के जातकों के स्वभाव की विशेषताएं क्या होती हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.