IND W vs ENG W: आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने की मैच में वापसी, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने खेली धांसू पारी

248
IND W vs ENG W: आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने की मैच में वापसी, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने खेली धांसू पारी

IND W vs ENG W: आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने की मैच में वापसी, शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने खेली धांसू पारी

भारत और इंग्लैंड की महिला टीम के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी कुछ हद तक अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। भारत की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया को जबरदस्त शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 167 रनों की पार्टनरशिप की, लेकिन इसके बाद इंग्लिश टीम ने वापसी करते हुए भारत की पांच बल्लेबाजों को महज 20 रनों के अंदर चलता किया। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।

WTC Final: टीम इंडिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, मोहम्मद सिराज आउट

भारत ने अपनी पहली पारी में शानदार शुरुआत की। डेब्यू टेस्ट खेल रहीं शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड की तेज और स्पिन गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए पहले विकेट के लिए 167 रन की साझेदारी की। दोनों ने अपने अपने अर्धशतक पूरे किए। शेफाली 96 रन पर पहुंच चुकी थीं कि तभी उन्होंने केट क्रॉस की गेंद पर अन्य श्रब्सोल को कैच थमा दिया। शेफाली ने 152 गेंदों पर 96 रन में 13 चौके और दो छक्के लगाए।  शेफाली के आउट होने का असर स्मृति की एकाग्रता पर भी पड़ा और कुछ देर बाद नताली शिवर की गेंद पर उन्होंने कैथरीन ब्रंट को कैच थमा दिया। स्मृति ने 155 गेंदों पर 78  रन में 14 चौके लगाए।

PSL 2021: शाहीन अफरीदी ने सरफराज के साथ झड़प को लेकर किया ट्वीट तो पाकिस्तान के पू्र्व कप्तान ने दिया ये जवाब

इसके बाद कप्तान हीथर नाइट ने शिखा पांडेय को खाता खोलने का मौका दिए बिना अपनी ही गेंद पर लपक लिया। भारत को शिखा के आउट होने के चार रन बाद ही सबसे बड़ा झटका लगा जब सोफी एक्लस्टोन ने भारतीय कप्तान और सबसे अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को टैमी ब्यूमोंट के हाथों कैच  करा दिया। मिताली ने दो गेंदों में मात्र दो रन बनाए। नाइट ने फिर पूनम राउत को मात्र दो रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। भारत का चौथा और पांचवां विकेट 183 के स्कोर पर गिरा। स्टंप्स के समय हरमनप्रीत कौर  चार और दीप्ति शर्मा खाता खोले बिना क्रीज पर थीं।  इंग्लैंड की तरफ से कप्तान नाइट ने छह ओवर में मात्र एक रन पर दो विकेट झटके जबकि क्रॉस, शिवर और एक्लस्टोन ने एक एक विकेट लिया।

इससे पहले सोफिया डंकली की नाबाद 74  रन की शानदार पारी और उनकी 10वें नंबर की बल्लेबाज अन्य श्रब्सोल  (47) के साथ नौंवें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट 269 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। भारत की तरफ से स्नेह राणा ने 39.2  ओवर में 151 रन देकर चार  विकेट और दीप्ति शर्मा ने 27 ओवर में 65 रन पर तीन  विकेट,पूजा वस्त्रकर ने 14 ओवर में 53 रन पर एक विकेट तथा झूलन गोस्वामी ने 21 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: महाभारत में सैनिकों के लिए बना खाना कभी व्यर्थ ना होने का रहस्य ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link