Seoni News : प्रशासन की अनदेखी से खतरे में था ऐतिहासिक तालाब का अस्तित्‍व, युवाओं ने उठाया ये कदम

99
Seoni News : प्रशासन की अनदेखी से खतरे में था ऐतिहासिक तालाब का अस्तित्‍व, युवाओं ने उठाया ये कदम

Seoni News : प्रशासन की अनदेखी से खतरे में था ऐतिहासिक तालाब का अस्तित्‍व, युवाओं ने उठाया ये कदम

सिवनी: जिले के आदेगाव का गढ़ी तालाब प्रशासन की लापरवाही के कारण अपना अस्तित्‍व खोता जा रहा था, इसको लेकर आदेगाव के युवाओं ने इस तालाब की साफ-सफाई का जिम्‍मा उठाया (Youth took up responsibility of cleaning the pond) । बीते करीब दो महीने से इस तालाब की सफाई का कार्य किया जा रहा है। 15 एकड़ में फैले इस तालाब से अब तक 1500 ट्रॉली गंदगी निकाली जा चुकी है। तालाब का पानी निकाल कर साफ सफाई, घाट निर्माण, बिखरते बड़े छोटे पत्थरों को सुनियोजित तरीके से लगवाने के उद्देश्य से नगर का जागरूक युवा वर्ग बीते डेढ -दो माह से लगा हुआ है।

वर्ष 2016 में कराया गया था तालाब के गहरीकरण का काम
मई-जून 2016 में भी तालाब के छोटे घाट की तरफ लगभग एक पखवाड़े तक गहरीकरण का कार्य पंचायत ने करवाया था। मानसून आ जाने के कारण कार्य थम गया था। वहीं तालाब की सफाई करने में जुटे युवाओं ने बताया कि इस ऐतिहासिक तालाब की साफ सफाई व गहरीकरण के मद्देनजर पहले चरण में अस्थायी तौर पर बनाए गए खंदकों में तालाब के पानी को शिफ्ट किया गया। इसके बाद जेसीबी मशीन के सहारे तालाब में जमी काली मिट्टी, सिल्ट व गंदगी को निकालने का कार्य तीव्रता से किया जा रहा है। तालाब के मध्य भाग से लेकर बड़े घाट तक कही छह फीट से लेकर पंद्रह फीट तक के ऊंचे जमे सिल्ट, काली मिट्टी व गंदगी को हटाया गया।
Jhansi News: सरकारी तालाबों को ही अतिक्रमण से नहीं बचा पा रहा प्रशासन, वर्षा जल संचय की योजना कैसे चढ़ेगी परवान
अब तक 1500 ट्रॉली गंदगी निकाली
जेसीबी मशीनों के सहारे अब तक लगभग 1500 ट्रॉली तालाब में जमी काली मिट्टी, सिल्ट व गंदगी को निकाला जा चुका है। अभी लगभग 700 से 800 ट्रॉली और मलमा निकालने के लिए कार्य जारी है। तालाब से निकलने वाली यह सिल्ट को किसान अपने खेतों के लिए उपयोग में ले रहे है।
बूंद-बूंद को तरसते दौसा को जल संकट से उबारने के लिए डीएम-एसपी ने उठाए गैंती-फावड़े
तालाब के बीचों-बीच बनाया जाएगा टापू
तालाब में बीचों-बीच टापू का निर्माण कर फव्वारा लगवाने की तैयारी है। टापू के साथ-साथ फव्वारा लगने से यहां पहुंचने वाले लोगों के लिए यह आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसके लिए भूमिपूजन भी किया जा चुका है।
Betul News: रेत का अवैध परिवहन रोकने माफिया से भिड़ गई महिला फॉरेस्ट गार्ड, ड्राइवर ने कुचलने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक्टर छोड़कर भागना पड़ा
प्राचीन है ये गढ़ी सरोवर
यह जल सरोवर गढ़ी किला बनने के समय का ही है। किले में निवासरत राजा, सैनिक आदि भी इस सरोवर का उपयोग किया करते थे। यहां पहले छोटा सरोवर था। समय के साथ साथ इसके आकार-विस्तार में बढोत्तरी होती गई। बुजुर्गों के मतानुसार इसका जीर्णोद्धार 1956- 57 में भी करवाया गया था।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News