होटल का तथाकथित हैवान सिक्योरिटी मैनेजर गिरफ्तार

392

दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में महिला कर्मचारी के साथ रेप की कोशिश हुई है। खबर के मुताबिक महिला की साड़ी खिंटी गई और ऐसा करने वाला होटल का सिक्योरिटी मैनेजर है। मैनेजर ने अपने साथी कर्मचारी की मौजूदगी में ऐसा किया है। दिल्ली को शर्मसार करने वाला यह वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं, महिला व उसके पति की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पूरा मामला दिल्ली के एयरोसिटी के एक पांच सितारा होटल का है।

 

सामने आए सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया होटल के गेस्ट रिलेशन में काम करने वाली एक महिला की साड़ी का पल्लू खींचकर उसके कपड़े उतारने की कोशिश कर रहा है।

हैरानी की बात है कि महिला कर्मचारी से अभद्रता के दौरान होटल सिक्योरिटी मैनेजर पवन दहिया का एक करीबी कर्मचारी भी उस कमरे में मौजूद था। हालांकि, कुछ देर बाद उसे मैनेजर बाहर निकाल देता है।

शारीरिक संबंध बनाने का पहले भी डाल चुका है दबाव

33 साल की पीड़ित महिला के मुताबिक वह एरोसिटी के होटल प्राइड प्लाजा में पिछले दो साल से गेस्ट रिलेशन सेक्शन में काम कर रही है। पिछले कई महीनों से होटल का सिक्योरिटी मैनेजर पवन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाब बना रहा था। वहीं, महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पवन दहिया को गिरफ्तार कर लिया है।

 

पूरी घटना

पीड़ित महिला के मुताबिक, पिछले महीने की 29 जुलाई को उसका बर्थडे था। पवन ने उसे अपने रूम में बुलाया और उसका पल्लू खींचने लगा।

महिला के मुताबिक उस वक़्त पवन कह रहा था कि होटल में एक रूम में आज उसे उसके साथ ही रहना है। उसने क्रेडिट कार्ड निकाल कर मनपसंद गिफ्ट दिलवाने की बात भी कही।

सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इसी बीच पवन के कमरे में होटल का एक और कर्मचारी आ जाता है और मौका पाकर पीड़ित महिला कमरे से निकल जाती है।

महिला के मुताबिक उस दिन उसकी शिफ्ट 2 बजे तक थी। जब वो घर जाने के लिए बाहर निकली तो पवन ने एरोसिटी मेट्रो स्टेशन तक उसे दो बार कार में भी बिठाने की कोशिश की।

महिला ने मेट्रो स्टेशन से ही अपने एचआर डिपार्टमेंट को फोन किया लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई करवाई नहीं हुई। महिला का कहना है कि उसके बाद उसने पूरी आपबीती अपने पति को बताई।

इसके बाद पति के कहने पर उसने एक अगस्त को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट थाने में मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज कराया।

हैरानी वाली बात है कि मैनेजर के खिलाफ तो कोई खास करवाई नहीं हुई, लेकिन महिला को एक दिन पहले बृहस्पतिवार रात, 17 अगस्त, को होटल से अचानक टर्मिनेट कर दिया गया।

इतना ही नहीं, उस लड़के को भी टर्मिनेट कर दिया गया, जिसने वारदात का सीसीटीवी निकाल कर पीड़ित महिला को दिया था।

पीड़ित महिला ने कहा कि मैंने अपनी सीनियर मैडम को इस बात की जानकारी देते हुए सीसीटीवी फुटेज दिखाया। इस पर उन्होंने ने कहा कि आरोपी पवन दहिया को चेतावनी भरा नोटिस जारी किया है…लेकिन अब मुझे ही नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।