नई दिल्ली: आचार्य रजनीश (Acharya Rajneesh) को सारी दुनिया जानती है. अचार्य रजनीश पूरी दुनिया में ओशो (Osho) के नाम से जाने जाते हैं. ओशो पर कई डॉक्युमेंट्रीज भी अब तक बन चुकी हैं. अब ओशो (Osho) के जीवन पर बनी एक फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में ओशो का किरदार भोजपुरी एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने निभाया है.
‘सीक्रेट ऑफ लव’ है फिल्म का नाम
ओशो (Osho) के जीवन पर बन रही इस फिल्म का नाम ‘सीक्रेट ऑफ लव’ (Secrets Of Love) है. इस फिल्म को रितेश एस कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म आचार्य रजनीश के जीवन पर आधारित है और फिल्म में रजनीश के ओशो बनने की कहानी को पर्दे पर हर तरह से दिखाने का प्रयास किया गया है. इसके अलावा फिल्म में रजनीश की सोच, फाउंडेशन, सरकार के साथ मतभेदों और वैश्विक पहचान को भी दिखाया जाएगा.
किरदार में ढलने के लिए ऐसा कर रहे रवि
फिल्म के बारे में बॉम्बे टाइम्स से एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) ने बातचीत की है. रवि किशन ने कहा, ‘जब आप एक ऐसे शख्स का किरदार निभाते हैं जो कि न केवल कॉन्ट्रोवर्सियल है बल्कि जिसके लाखों अनुयायी भी हैं. ऐसे मामले में आप पर जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. इस किरदार में ढलने के लिए मैंने ओशो की कई किताबें पढ़ ली हैं. साथ ही इस पर काफी रिसर्च भी की है. इसमें डायरेक्टर ने भी काफी सहयोग किया है. इससे चीजें आसान हुई हैं. फिर भी हमने सावधानी बरतते हुए हर पहलू को समझा फिर उस पर काम किया.’
इस वजह से रवि किशन को चुना गया
आगे बात करते हुए रवि किशन (Ravi Kishan) ने कहा, ‘जब मैंने डायरेक्टर रितेश से पूछा कि उन्होंने मुझे क्यों अप्रोच किया? इस पर रितेश ने कहा कि मेरी आंखें काफी हद तक ओशो जैसी हैं. उन्होंने ओशो (Osho) के गेटअप में मेरी तस्वीर भी ली और दोनों को मिला के देखा. रितेश को दोनों में काफी समानताएं नजर आईं.’
ओशो के जीवन पर आने वाली है एक और फिल्म
ऐसा देखा गया कि कोई भी ओशो (Osho) की मानसिक शांति को भंग नहीं कर सका है. पहले ऐसी खबरें आईं कि ओशो और उनकी शिष्या मां शीला पर डायरेक्टर शकुन बत्रा फिल्म बनाएंगे. इस फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ काम करने की बात सामने आई थी. दोनों ही मुख्य किरदार में नजर आने वाले थे. फिलहाल अभी तक इस पर पक्की मुहर नहीं लग सकी है.
ये भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने दी खुशखबरी! जानिए कब रिलीज होगी ‘ANEK’
VIDEO