दिल्ली में कमजोर पड़ी कोरोना की दूसरी लहर, आज 3231 नए मरीज मिले, 5.50 फीसदी पर आई संक्रमण दर
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब शांत पड़ती जा रही है। बीते करीब एक सप्ताह से संक्रमण के मामलों में भारी कमी देखी जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को जहां संक्रमितों की संख्या घटकर 3 हजार के करीब आ गई, वहीं आज भी 200 से अधिक मरीजों की मौत हो गई। अब संक्रमण दर घटकर 5.50 प्रतिशत पर आ गई है, जो बुधवार को 5.78 थी। दिलचस्प बात यह है कि यहां अब कंटेनमेंट जोन की संख्या एक्टिव केसों से अधिक है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3231 नए मरीज मिले हैं, वहीं 233 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। यह आंकड़ा बीते 5 अप्रैल के बाद अब तक का सबसे कम है। 5 अप्रैल को 3548 मरीजों की पुष्टि हुई थी और 15 मरीजों की मौत हुई थी।
बुलेटिन के अनुसार, आज 7,831 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए, जबकि बुधवार को यह संख्या 9,427 थी। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,09,950 हो गई है और 23,851 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 40,214 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,47,157 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं अब तक मरने वालों की संख्या 22,579 हो गई है।
Delhi reports 3231 new #COVID19 cases, 7831 recoveries and 233 deaths
Total cases: 14,09,950
Total recoveries: 13,47,157
Death Toll: 22,579
Active cases: 40,214 pic.twitter.com/2yqfAVeVNo— ANI (@ANI) May 20, 2021
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कुल 58,744 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 43,914 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 14,830 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 18,532,803 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 9,75,410 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अब दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 56,833 पर पहुंच गई है।
बीते 10 के संक्रमितों के आंकड़े
19 मई 2021 : 3,846 नए पॉजिटिव केस
18 मई 2021 : 4,482 नए पॉजिटिव केस
17 मई 2021 : 4,524 नए पॉजिटिव केस
16 मई 2021 : 6,456 नए पॉजिटिव केस
15 मई 2021 : 6,430 नए पॉजिटिव केस
14 मई 2021 : 8,506 नए पॉजिटिव केस
13 मई 2021 : 10,489 नए पॉजिटिव केस
12 मई 2021 : 13,287 नए पॉजिटिव केस
11 मई 2021 : 12,481 नए पॉजिटिव केस
10 मई 2021 : 12,651 नए पॉजिटिव केस
वहीं, कोरोना संकट के बीच दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) के मामलों ने केजरीवाल सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ब्लैक फंगस को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों और विशेषज्ञ के साथ गुरुवार को एक हाई लेवल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में इस बीमारी पर काबू पाने के लिए कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुासर, ब्लैक फंगस के इलाज के लिए दिल्ली के एलएनजेपी, जीटीबी और राजीव गांधी अस्पतालों में समर्पित उपचार केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही इसके इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं का पर्याप्त मात्रा में प्रबंध किया जाएगा और बीमारी से बचाव के उपायों को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: कार की चाबी खो जाने पर अब नहीं होगी टेंशन, आपके Smartphone से खुल जाएगी गाड़ी
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.