SDM Nidhi Singh: कंप्यूटर साइंस से बीटेक, IRS के बाद बनी IAS… पहली ही पोस्टिंग में तहलका मचाने वाली SDM निधि सिंह कौन

484
SDM Nidhi Singh: कंप्यूटर साइंस से बीटेक, IRS के बाद बनी IAS… पहली ही पोस्टिंग में तहलका मचाने वाली SDM निधि सिंह कौन

SDM Nidhi Singh: कंप्यूटर साइंस से बीटेक, IRS के बाद बनी IAS… पहली ही पोस्टिंग में तहलका मचाने वाली SDM निधि सिंह कौन

IAS Nidhi Singh Biography: काम के दौरान रौब झाड़ने आए बीजेपी के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई की हेकड़ी निकालने वाली एसडीएम निधि सिंह सोशल मीडिया पर छा गई हैं। कुछ लोग निधि सिंह के इस कदम के लिए उन्हें शाबाशी दे रहे हैं तो कुछ को उनके भाषा पर ऐतराज है। इसके बावजूद बड़नगर एसडीएम निधि सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। प्रोबेशन के बाद निधि सिंह की यह पहली पोस्टिंग है। एक साल के अंदर ही निधि सिंह ने अपने तेवर से तहलका मचा दिया है। नौकरी खाने की धमकी देने वाले पूर्व विधायक को सरेआम सबक सिखा दिया है। आइए आपको बताते हैं कि एसडीएम निधि सिंह कौन हैं।

क्या है मामला

एसडीएम निधि सिंह के बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि पूरा मामला क्या है। उज्जैन के बड़नगर स्थित मंगरेड इलाके के लोगों ने एसडीएम से जलजमाव की शिकायत की थी। मदन नागर में अवरोध लगाने से पानी घरों में भर रहा है। लोगों की शिकायत पर एसडीएम अमले के साथ मंगलवार को पानी के रास्ते में आ रही बाधा को हटवाने पहुंची थीं। वह जब अवरोध हटा रही थीं, तब पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। मगर एसडीएम एक नहीं सुनी और कार्रवाई जारी रखी है।

विधायक की धमकी पर करने लगी तू-तड़ाक

दरअसल, एसडीएम निधि सिंह पानी निकासी के लिए अवरोध हटवाने पहुंची थीं। तभी पूर्व वहां पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने पहुंचकर काम रोकने के लिए कहा। एसडीएम निधि सिंह ने काम रोकने से मना कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई। कथित रूप से पूर्व विधायक ने पहले महिला अफसर को धमकाया। इसके बाद वह भड़क गई। महिला एसडीएम ने कहा कि तमीज से बात करो… तू कौन होता है मुझसे यह पूछने वाला कि मैं कितने दिन नौकरी करूंगी।

इसके साथ ही एसडीएम निधि सिंह पूर्व विधायक को कहती हैं कि तू नौकरी से निकलवाने वाला कौन होता है। हिम्मत है तो नौकरी से निकलवाकर दिखाओ। इसके बाद एसडीएम पूर्व विधायक को कहती हैं कि यहां से दफा हो जाओ।

बड़नगर में निधि सिंह की पहली पोस्टिंग

उज्जैन के बड़नगर में पदस्थ एसडीएम निधि सिंह 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। एमपी कैडर मिलने के बाद प्रोबेशन पीरियड में उन्होंने राजगढ़ जिले में काम किया है। इसके बाद जुलाई 2021 में निधि सिंह की तैनाती बड़नगर एसडीएम के रूप में हुई है। बड़नगर में निधि सिंह की पहली पोस्टिंग है। पोस्टिंग के एक साल के अंदर ही उनका बीजेपी के पूर्व विधायक से विवाद हो गया है। इसके बाद वह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं।

IRS से बनी हैं IAS

irs-ias

मूल रूप से नोएडा की रहने वाली निधि सिंह ने कंप्यूटर साइंस से बीटेक किया है। 1987 में जन्मी निधि सिंह आईएएस बनने से पहले इंडियन रेवन्यू सर्विस की अधिकारी थीं। उन्होंने दिसंबर 2016 से अप्रैल 2019 तक नागपुर जोन में नौकरी की है। इसके बाद आईएएस के रूप में निधि सिंह का चयन हो गया। पूरे देश में उनका रैंक 289 था।

एसडीएम की जुबानी विवाद की कहानी

आईएएस निधि सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वह जेसीबी लेकर पानी निकासी करवा रही थीं। इसी दौरान बीजेपी से पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पानी निकालने के लिए हटाए जा रहे अवरोध का विरोध शुरू कर दिया। इस पर एसडीएम निधि सिंह ने विरोध जताया तो उन्होंने कहा कि तुम कितने दिन नौकरी में रहोगी। फिर दोनों में बहस शुरू हो गई।

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News