गंगा नदी में कोरोना संक्रमित शव फेंकने पर वैज्ञानिक चिंतित, गंगाजल की शुद्धता पर शोध शुरू

292
गंगा नदी में कोरोना संक्रमित शव फेंकने पर वैज्ञानिक चिंतित, गंगाजल की शुद्धता पर शोध शुरू

गंगा नदी में कोरोना संक्रमित शव फेंकने पर वैज्ञानिक चिंतित, गंगाजल की शुद्धता पर शोध शुरू

कोविड कर्फ्यू के दौरान गंगा की सेहत और उसकी जैव विविधता में बदलाव पर भारतीय वन्यजीव संस्थान ने शोध शुरू कर दिया है। शोध में कोविड संक्रमित शवों से गंगा पर पड़े प्रभावों का अध्ययन किया जा रहा है। साथ ही कोविड संक्रमित शवों को गंगा में न डालने को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि गंगाजल दूषित न हो।  पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित शवों को गंगा सहित अन्य नदियों में फेंकने की रिपोर्ट सामने आई थीं। इसके बाद गंगा से जुड़े सभी विभाग और सरकारें इसकी स्वच्छता को लेकर अलर्ट हो गई हैं।  गंगा को निर्मल और अविरल बनाने के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान के साथ चलाए जा रहे नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) के तहत हरिद्वार से लेकर गंगा सागर तक शोध और जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।

ताकि ये पता चल सके कि गंगा में संक्रमित शवों डालने से इसकी शुद्धता पर क्या असर पड़ा। शवों की वजह से कही इसमें रहने वाले जलीय जीवों या वनस्पतियों पर तो असर नहीं पड़ा। सीधे गंगा का पानी पीने और अन्य कामों में इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों की सेहत पर इसका क्या असर रहा। एनएमसीजी की कोऑर्डिनेटर और भारतीय वन्यजीव संस्थान  की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रुचि बडोला के अनुसार, करीब दो हजार स्थानीय ग्राम प्रहरी और करीब डेढ़ सौ विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। ये टीम उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में गंगा किराने वाले इलाकों में काम कर रही है।

लोगों के बीमार होने का खतरा सबसे ज्यादा 
डॉ. रुचि बडोला के अनुसार, गंगा जिन पांच राज्यों से गुजरती है। वहां इसके किनारों पर बसे लाखों लोग गंगाजल को सीधे पीने में भी इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा नहाने और कपड़े धोने में भी इसका इस्तेमाल होता है, लेकिन अगर लोग कोविड संक्रमित शव गंगा में डालते हैं तो इससे पानी प्रदूषित होगा। इसका सीधा असर इन लोगों की सेहत पर पड़ेगा। इनको कई तरह की गंभीर बीमारियों हो सकती हैं। गंगा और उसके आसपास रहने वाले जीव जंतुओं व वनस्पतियों पर भी असर पड़ेगा। हालांकि ये शोध का विषय है, लेकिन इसे लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।   

यह भी पढ़ें: क्या Black Fungus के लिए पतंजलि की कोई दवा है ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link