Schools face shortage of teachers even after a week – हफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदान, बिहारशरीफ न्यूज h3>
हफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदानहफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदानहफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदानहफ्तेभर बाद भी स्कूल…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 25 Nov 2023 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें
हफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदान कई स्कूलों में जरूरत से अधिक तो कई में एक भी शिक्षक नहीं गोखुलचक स्कूल में 40 बच्चों को 8 तो सतुखरी में 25 बच्चों को पढ़ाने के लिए 7 शिक्षक तैनात सरमेरा पासवान टोला स्कूल में 188 बच्चों को पढ़ाने को महज 3 शिक्षक हरनौत की सरथा पंचायत के एक भी स्कूल में नहीं भेजे गए नये शिक्षक अस्थावां के प्रारंभिक स्कूल नये शिक्षक से रह गये वंचित नूरसराय व रहुई में सामान्यीके जगह भेजे गये उर्दू शिक्षक फोटो : गोखुलचक स्कूल : हिलसा प्रखंड के गोखुलचक-मिल्की स्कूल जहां, महज 40 बच्चों को पढ़ाने को आठ शिक्षक तैनात। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी द्वारा बहाल शिक्षकों के स्कूल आवंटन में अधिकारियों द्वारा की गयी गड़बड़ी एक हफ्ते बाद भी दूर नहीं की गयी है। कई स्कूलों में जरूरत से अधिक तो कई स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत रहने के बावजूद एक भी नये शिक्षक की तैनाती नहीं की गयी। विभागीय आंकड़े की मानें तो हिलसा प्रखंड के गोखुलचक-मिल्की मध्य विद्यालय में 40 बच्चों के लिए आठ शिक्षक तैनात हैं। एचएम ने बताया कि स्कूल में 46 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन, 70 फीसद बच्चों की उपस्थिति रहती है। सात शिक्षक पहले से तैनात हैं। एक और नये शिक्षक की तैनाती कर दी गयी है। इसी तरह, सतुखरी स्कूल में महज 25 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए सात शिक्षक तैनात हैं। जबकि, सरमेरा पासवान टोला स्कूल में 188 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज तीन शिक्षक तैनात हैं। हरनौत प्रखंड की सरथा पंचायत के एक भी स्कूलों नये शिक्षक नहीं भेजे गए हैं। हद तो यह कि हाईस्कूलों में इंटर की बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले से एक भी शिक्षक नहीं हैं। शिक्षक बहाली होने से शिक्षक मिलने की आस जगी थी। लेकिन, एक भी शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं की गयी। हद तो यह कि अस्थावां प्रखंड के एक भी प्रारंभिक स्कूल में नये शिक्षक की तैनाती नहीं की गयी। नूरसराय प्रखंड के हिन्दी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। इसी तरह, रहुई प्रखंड में भी सामान्य शिक्षकों की जगह उर्दू शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। जबकि, प्रखंड के उर्द स्कूलों में एक भी उर्दू शिक्षक नहीं भेजे गए है। स्कूल – बच्चों की संख्या : पहले से शिक्षक : नये शिक्षक खानापुर – 100 – 5 – 3 दहौरबिगहा – 103 – 8 – 1 सूंढ़ीबिगहा – 150 – 6 – 4 धर्मबिगहा – 175 – 2 – 1 रसाईबिगहा – 100 – 2 – 4 नई – 200 – 3 – 1 खोजपुरा – 303 – 6 – 0 केलाबिगहा – 282 – 4 – 0 लोदीपुर – 271 – 4 – 0 बालाबिगहा – 170 – 5 – 2 तेल्हाड़ा – 432 – 7 – 0 बिगहापर – 122 – 6 – 1 टेकाबिगहा – 125 – 7 – 2 सतुखरी – 25 – 5 – 2 हरिवंशपुर-भड़वा स्कूल- 125 – 5 – 4 काजीचक हाईस्कूल – 475 – 6 – 18 इसुआ – 600 – 10 – 12 हुसैना – 300 – 6 – 12 मिल्कीपर प्राइमरी – 120 – 8 – 3 अरौत – 300 – 3 – 6 सरमेरा पासवान टोला : 188 – 1 – 2 बोले अधिकारी : बीपीएससी द्वारा बहाल शिक्षकों के स्कूल आवंटन में हुई चूक को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। बीईओ से शिक्षकों की सूची मांगी गयी है। शीघ्र ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा। जियाउल होदा खां, जिला शिक्षा पदाधिकारी
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News
हफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदानहफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदानहफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदानहफ्तेभर बाद भी स्कूल…
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बिहारशरीफSat, 25 Nov 2023 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें
हफ्तेभर बाद भी स्कूल आवंटन में हुई गड़बड़ी का नहीं हुआ निदान कई स्कूलों में जरूरत से अधिक तो कई में एक भी शिक्षक नहीं गोखुलचक स्कूल में 40 बच्चों को 8 तो सतुखरी में 25 बच्चों को पढ़ाने के लिए 7 शिक्षक तैनात सरमेरा पासवान टोला स्कूल में 188 बच्चों को पढ़ाने को महज 3 शिक्षक हरनौत की सरथा पंचायत के एक भी स्कूल में नहीं भेजे गए नये शिक्षक अस्थावां के प्रारंभिक स्कूल नये शिक्षक से रह गये वंचित नूरसराय व रहुई में सामान्यीके जगह भेजे गये उर्दू शिक्षक फोटो : गोखुलचक स्कूल : हिलसा प्रखंड के गोखुलचक-मिल्की स्कूल जहां, महज 40 बच्चों को पढ़ाने को आठ शिक्षक तैनात। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीपीएससी द्वारा बहाल शिक्षकों के स्कूल आवंटन में अधिकारियों द्वारा की गयी गड़बड़ी एक हफ्ते बाद भी दूर नहीं की गयी है। कई स्कूलों में जरूरत से अधिक तो कई स्कूलों में शिक्षकों की जरूरत रहने के बावजूद एक भी नये शिक्षक की तैनाती नहीं की गयी। विभागीय आंकड़े की मानें तो हिलसा प्रखंड के गोखुलचक-मिल्की मध्य विद्यालय में 40 बच्चों के लिए आठ शिक्षक तैनात हैं। एचएम ने बताया कि स्कूल में 46 बच्चे नामांकित हैं। लेकिन, 70 फीसद बच्चों की उपस्थिति रहती है। सात शिक्षक पहले से तैनात हैं। एक और नये शिक्षक की तैनाती कर दी गयी है। इसी तरह, सतुखरी स्कूल में महज 25 बच्चे नामांकित हैं। इन्हें पढ़ाने के लिए सात शिक्षक तैनात हैं। जबकि, सरमेरा पासवान टोला स्कूल में 188 बच्चों को पढ़ाने के लिए महज तीन शिक्षक तैनात हैं। हरनौत प्रखंड की सरथा पंचायत के एक भी स्कूलों नये शिक्षक नहीं भेजे गए हैं। हद तो यह कि हाईस्कूलों में इंटर की बच्चों को पढ़ाने के लिए पहले से एक भी शिक्षक नहीं हैं। शिक्षक बहाली होने से शिक्षक मिलने की आस जगी थी। लेकिन, एक भी शिक्षकों की पोस्टिंग नहीं की गयी। हद तो यह कि अस्थावां प्रखंड के एक भी प्रारंभिक स्कूल में नये शिक्षक की तैनाती नहीं की गयी। नूरसराय प्रखंड के हिन्दी स्कूलों में उर्दू शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। इसी तरह, रहुई प्रखंड में भी सामान्य शिक्षकों की जगह उर्दू शिक्षकों की तैनाती कर दी गयी है। जबकि, प्रखंड के उर्द स्कूलों में एक भी उर्दू शिक्षक नहीं भेजे गए है। स्कूल – बच्चों की संख्या : पहले से शिक्षक : नये शिक्षक खानापुर – 100 – 5 – 3 दहौरबिगहा – 103 – 8 – 1 सूंढ़ीबिगहा – 150 – 6 – 4 धर्मबिगहा – 175 – 2 – 1 रसाईबिगहा – 100 – 2 – 4 नई – 200 – 3 – 1 खोजपुरा – 303 – 6 – 0 केलाबिगहा – 282 – 4 – 0 लोदीपुर – 271 – 4 – 0 बालाबिगहा – 170 – 5 – 2 तेल्हाड़ा – 432 – 7 – 0 बिगहापर – 122 – 6 – 1 टेकाबिगहा – 125 – 7 – 2 सतुखरी – 25 – 5 – 2 हरिवंशपुर-भड़वा स्कूल- 125 – 5 – 4 काजीचक हाईस्कूल – 475 – 6 – 18 इसुआ – 600 – 10 – 12 हुसैना – 300 – 6 – 12 मिल्कीपर प्राइमरी – 120 – 8 – 3 अरौत – 300 – 3 – 6 सरमेरा पासवान टोला : 188 – 1 – 2 बोले अधिकारी : बीपीएससी द्वारा बहाल शिक्षकों के स्कूल आवंटन में हुई चूक को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। बीईओ से शिक्षकों की सूची मांगी गयी है। शीघ्र ही इस समस्या का निदान कर लिया जाएगा। जियाउल होदा खां, जिला शिक्षा पदाधिकारी
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।