School to reopen: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुलेंगे इस राज्य के स्कूल

332
School to reopen: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए खुलेंगे इस राज्य के स्कूल


नई दिल्लीः कोविड-19 के प्रकोप के चलते देश के सभी राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर लंबे समय से पाबंदी लगी गुई है. हालांकि कई राज्यों से फिर से स्कूल खोलने की खबरें भी आ रही हैं. ओडिशा सरकार ने क्लास 10 और 12वीं तक के स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, ओडिशा सरकार के स्कूल और मास एजुकेशन डिपार्टमेंट ने शनिवार (2 जनवरी ) को बताया कि राज्य में 10वीं और 12वीं की क्लास के लिए 8 जनवरी से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं.

कोविड-19 नियमों का रखना होगा ध्यान

राज्य में स्कूल कोविड-19 के SOP की शर्तों को ध्यान में रखते हुए खोलने का ऐलान हुआ है.  SOP (Standard operating procedure) गाइडलाइन में बिना मास्क लगाए छात्रों को स्कूल नहीं आने का निर्देश भी दिया गया है. इसी के साथ सभी स्कूलों में कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं. स्कूल में स्टूडेंट्स को सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. 

 

 

इन राज्यों में भी हो चुकीं स्कूल खोलने की तैयारियां

ओडिशा के अलावा बिहार में भी फिर से स्कूल खोलने की तैयारिया चल रही हैं. इस बीच, सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं को दो-दो मास्क देने की पहल की है. बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 9 से 12वीं तक के प्रत्येक छात्र-छात्राओं को महामारी से सुरक्षा उपायों के तौर पर, दो फेस मास्क प्रदान करने का निर्णय लिया है. विभाग द्वारा इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं. बिहार में 4 जनवरी से स्कूल और कोचिंग सेंटर दोनों खुलेंगे. महाराष्ट्र में भी 4 जनवरी से स्कूल खुलने जा रहे हैं. 

ये भी पढे़ं-चल रहा था कॉमेडियन का Live show, अमित शाह पर कमेंट करते ही हो गई पिटाई

इन राज्यों में खुल चुके हैं स्कूल

मध्य प्रदेश में 18 दिसंबर से स्कूल खुल गए हैं. उत्तर प्रदेश में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल खोलने की तैयारी है, हालांकि स्कूल के प्रधानाचार्य अभी इसके लिए तैयार नहीं है. हालांकि राज्य में 9 से 12वीं कक्षा तक स्कूल खुल रहे हैं. वहीं झारखंड में भी स्कूल खुल चुके हैं. 

ये भी पढ़ें-Good News: 6 जनवरी से वापस शुरू होंगी India-Britain की Flights, जानिए क्या हैं तैयारियां





Source link