SBI Q4 result: SBI का मुनाफा 80 फीसदी उछला, प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देगा बैंक

165
SBI Q4 result: SBI का मुनाफा 80 फीसदी उछला, प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देगा बैंक

SBI Q4 result: SBI का मुनाफा 80 फीसदी उछला, प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देगा बैंक

हाइलाइट्स:

  • मार्च तिमाही में SBI का मुनाफा 80 फीसदी बढ़कर 6450.75 करोड़ रुपये रहा
  • फंसे कर्ज (Bad loans) के लिए प्रॉविजंस में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है
  • पिछले वित्त वर्ष समान तिमाही में बैंक को 3,580.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था
  • बैंक के बोर्ड ने पिछले वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की

नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने शुक्रवार को अपने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा कर दी। इस दौरान बैंक का मुनाफा 80 फीसदी बढ़कर 6450.75 करोड़ रुपये रहा। फंसे कर्ज (Bad loans) के लिए प्रॉविजंस में कमी से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 3,580.8 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पिछली तिमाही के आधार पर बैंक का मुनाफा 24.14 फीसदी बढ़ा है।

मार्च तिमाही में बैंक का प्रॉविजंस और कंटिंजेंसी फंड 18.11 फीसदी की गिरावट के साथ 11,051 करोड़ रुपये रहा। इसमें से 9914.23 करोड़ रुपये प्रॉविजन के लिए रखे गए। पिछले साल की मार्च तिमाही में कंपनी ने इस फंड में 13495 करोड़ रुपये का प्रावधान किया था। वित्त वर्ष के अंत में बैंक का प्रॉविजन कवरेज रेश्यो 87.75 फीसदी रहा जो वित्त वर्ष 2020 में 83.62 फीसदी था। तिमाही आधार पर इसमें 6.8 फीसदी की तेजी आई। बैंक के बोर्ड ने मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 4 रुपये डिविडेंड देने की घोषणा की है।

बैड लोन पर सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, बढ़ेंगी अनिल अंबानी की मुश्किलें

एसेट क्वालिटी में सुधार
एसबीआई का रिजल्ट बाजार के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रहे हैं। मार्च तिमाही में बैंक की ब्याज से नेट इनकम 19 फीसदी की तेजी के साथ 27067 करोड़ रुपये रही जो विश्लेषक के अनुमानों से अधिक है। इस दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में भी काफी सुधार आया है। मार्च तिमाही में बैंक को ग्रॉस एनपीए रेश्यो घटकर 4.98 फीसदी रहा गया जो पिछली तिमाही मं 5.44 फीसदी था। इसी तरह नेट एनपीए रेश्यो भी 1.5 फीसदी पर आ गया जो दिसंबर तिमाही में 1.81 फीसदी था।

यह भी पढ़ें:Indian Idol 12: Aditya Narayan ने सरेआम उड़ाया किशोर कुमार के बेटेAmit Kumar का मजाक, Kumar Sanu भी बोले बिना नहीं रह पाए

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link