SBI में चोरी की कोशिश करने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार: लाकर काटकर गोल्ड और कैश लूटने की योजना थी – Morena News h3>
मुरैना की माता बसैया थाना पुलिस ने स्टेट बैंक की दीवार तोड़कर चोरी की कोशिश करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक गैस कटर, एक गैस सिलेंडर और बोलेरो जीप जब्त हुई है। इन चोरों की योजना स्टेट बैंक की दीवार तोड़कर उस
.
बता दें कि 12 और 13 जनवरी 2025 की दरमियानी रात को माता बसैया कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में कुछ चोरों ने बैंक की दीवार को तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक चोरों ने बैंक की दीवार में सेंध लगा ली थी। उन्होंने दीवार का जितना हिस्सा तोड़ा था उसमें वह घुस नहीं पा रहे थे। इसी बीच माता बसैया पुलिस थाने की जीप हूटर बजाती हुई वहां पर आई। यह देख कर चोर भाग निकले थे।
आरोपी से बरामद गैस कटर एवं सिलेंडर।
लाकर काटने की पूरी तैयारी से आए थे चोर चोर एक बोलेरो जीप से आए थे। जीप में वह एक गैस सिलेंडर, एक कुकिंग सिलेंडर और गैस कटिंग का पूरा सामान भरकर लाए थे। उनकी योजना थी कि बैंक की दीवार तोड़कर, अंदर जाएं और उसके गोल्ड व कैश के लॉकर को काट दिया जाए। उसके बाद पूरा माल समेट कर निकल जाए।
माता बसैया थाना पुलिस ने सबसे पहले विजय पिता मदन कुशवाहा निवासी माता बसैया को गिरफ्तार किया। उसे उसके मास्क के जरिए पकड़ा गया। जिसे उसने ग्वालियर के मेले से खरीदा था। उस मास्क को पहनकर उसने वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किया था। मास्क को देखकर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उसको राउंड अप किया। पूछताछ में उसने सब कुछ कबूल कर लिया था।
पहले पकड़ा आरोपी विजय कुशवाहा।
शातिर बदमाश एवं आदित्य अपराधी है दूसरा आरोपी माता बसैया थाना प्रभारी जयपाल सिंह गुर्जर ने बताया कि एक अन्य आरोपी राम लखन पिता बद्री प्रसाद कुशवाहा, निवासी करूआ गांव, नूराबाद को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। वह शातिर और आदतन अपराधी है। उस पर आठ अपराधी कैसे पहले से दर्ज हैं। इन आपराधिक प्रकरणों में छह प्रकरण नूराबाद थाने में दर्ज हैं। एक प्रकरण कैलारस थाने में दर्ज है जिसमें वह स्थायी वारंटी हैं। एक आपराधिक प्रकरण माता बसैया थाने में दर्ज है।
पहले आरोपी से बरामद सामान।
पुलिस की पकड़ में दूसरा आरोपी रामलखन कुशवाहा।