Satta Ka Sangram: बोधगया में सवालों की बौछार में फंसे राजद विधायक, चुप्पी साधकर कार्यक्रम से निकले बाहर h3>
सत्ता के संग्राम में इस बार का बोधगया विधानसभा क्षेत्र का दृश्य कुछ अलग ही रहा। जैसे ही बोधगया के राजद विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार सत्ता का संग्राम कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़े, भाजपा नेताओं और स्थानीय जनता ने तीखे सवालों की झड़ी लगा दी। विकास के मुद्दों से लेकर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी तक, हर मोर्चे पर विधायक घिरते नजर आए। जनता ने खुले मंच पर उन्हें उनके पुराने वादों की याद दिलाई, लेकिन जवाब देने के बजाय विधायक जी ने चुप्पी साध ली। लोगों के सवालों का दबाव बढ़ता गया और जैसे ही कार्यक्रम का माहौल गरमाता चला गया। विधायक ने स्थिति को भांपते हुए चुपचाप कार्यक्रम से निकलना ही बेहतर समझा। बिना किसी स्पष्टीकरण या उत्तर के वे कार्यक्रम से बाहर हो गए। हालांकि, उनके जाने के बाद भी कार्यक्रम थमा नहीं। जनता डटी रही, नेता जमे रहे और सत्ता का खेल जारी रहा। यह घटनाक्रम साबित करता है कि अब जनता सवाल पूछने लगी है, जवाब मांगने लगी है और नेताओं की चुप्पी को बख्शने को तैयार नहीं है। आने वाले चुनावों का रुख तय करने वाला यह संदेश साफ है। अब जनता चुप नहीं बैठेगी।
Trending Videos
बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News
सत्ता के संग्राम में इस बार का बोधगया विधानसभा क्षेत्र का दृश्य कुछ अलग ही रहा। जैसे ही बोधगया के राजद विधायक सह पूर्व कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार सत्ता का संग्राम कार्यक्रम में वर्चुअल तौर पर जुड़े, भाजपा नेताओं और स्थानीय जनता ने तीखे सवालों की झड़ी लगा दी। विकास के मुद्दों से लेकर भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी तक, हर मोर्चे पर विधायक घिरते नजर आए। जनता ने खुले मंच पर उन्हें उनके पुराने वादों की याद दिलाई, लेकिन जवाब देने के बजाय विधायक जी ने चुप्पी साध ली। लोगों के सवालों का दबाव बढ़ता गया और जैसे ही कार्यक्रम का माहौल गरमाता चला गया। विधायक ने स्थिति को भांपते हुए चुपचाप कार्यक्रम से निकलना ही बेहतर समझा। बिना किसी स्पष्टीकरण या उत्तर के वे कार्यक्रम से बाहर हो गए। हालांकि, उनके जाने के बाद भी कार्यक्रम थमा नहीं। जनता डटी रही, नेता जमे रहे और सत्ता का खेल जारी रहा। यह घटनाक्रम साबित करता है कि अब जनता सवाल पूछने लगी है, जवाब मांगने लगी है और नेताओं की चुप्पी को बख्शने को तैयार नहीं है। आने वाले चुनावों का रुख तय करने वाला यह संदेश साफ है। अब जनता चुप नहीं बैठेगी।