#Satta लग्जरी लाइफ स्टाइल, बेशुमार दौलत कमाकर बनवा लीं सोने की कई ईंटें | Indore Crime Branch Dwarkapuri Police arrested Vishal of Sudama Nagar | Patrika News

16
#Satta लग्जरी लाइफ स्टाइल, बेशुमार दौलत कमाकर बनवा लीं सोने की कई ईंटें | Indore Crime Branch Dwarkapuri Police arrested Vishal of Sudama Nagar | Patrika News

#Satta लग्जरी लाइफ स्टाइल, बेशुमार दौलत कमाकर बनवा लीं सोने की कई ईंटें | Indore Crime Branch Dwarkapuri Police arrested Vishal of Sudama Nagar | News 4 Social


इंदौर और उसके आसपास के जिलों में क्रिकेट के सट्टे का बड़ा कारोबार है। एक गिरफ्तार युवक से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है। सटोरिये ने दुबई व सिंगापुर के बड़े सटोरियों से लाइन लेकर इंदौर में सट्टा चलाना कबूला है। मालवा के कुछ अन्य शहरों में भी क्रिकेट का सट्टा चल रहा है। वह सट्टे में मिली राशि से सोने की ईंट बनवा लेता था।

डीसीपी निमिष अग्रवाल के मुताबिक क्राइम ब्रांच, द्वारकापुरी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी विशाल पिता प्रकाशचंद्र मेहता निवासी सुदामा नगर को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के आधार पर राजगुरु, बिट्टू, सुनील मेहता उर्फ नाईंटी, राजेश सेजवानी के खिलाफ आइटी एक्ट, सट्टा अधिनियम के तहत द्वारकापुरी थाने में केस दर्ज किया।

विशाल की लग्जरी लाइफ स्टाइल देख पुलिस भी हैरान रह गई। उससे भारी मात्रा में नकदी, गोल्ड सहित 1 करोड़ की सामग्री जब्त हुई। पूछताछ में विशाल ने बताया कि विदेशी प्लेटफॉर्म पर चल रही एसएस एक्सचेंज नाम की वेबसाइट पर केशव नाम की आईडी से सालों से सट्टा संचालित कर रहा है। कोई उसे पकड़े न इसलिए सट्टे में मिले लाखों रुपयों को उसने सोने की ईंट में तब्दील कर दिया। उसने जिस वेबसाइट के नाम उजागर किए वे दुबई, सिंगापुर से संचालित होना पाई गईं है।

द्वारकापुरी टीआइ बृजेश कुमार मालवीय ने बताया, आरोपी विशाल ने दुबई में राजेश सेजवानी से बात करना बताया। राजेश के अलावा वह नाईंटी व अन्य से लाइन लेकर सट्टा संचालित करता है। आरोपी से जब्त मोबाइल की सीम को जांच में शामिल किया है। कुछ मोबाइल में सिम मिली है। बाकी मोबाइल को आरोपी वाईफाइ से चला रहा था।

मालूम हो कि सोमवार को पुलिस ने आरोपी के घर के छापमारी की थी। उससे प्रथम मंजिल स्थित कमरे में ऑनलाइन सट्टे का सेटअप जमाया था। ग्राउंड फ्लोर पर मां तो दूसरी मंजिल स्थित कमरे में छोटा भाई रहता है। आरोपी ने जिन नामों का खुलासा किया है पुलिस उनकी जानकारी जुटा रही है। आरोपी से 1 किलो 300 ग्राम वजन की सोने की तीन ईंट, 22.90 लाख नकदी, 1 लैपटॉप, 9 मोबाइल, लाखों का हिसाब किताब लिखी डायरी बरामद हुई है।

क्रिकेट मैच की वेबसाइट के साथ ही कैसिनों जैसे गेम की वेबसाइट आइडी बनाकर अवैध रूप से सट़्टा संचालित हो रहा है। देश में इस तरह की वेबसाइट पर रोक है, लेकिन सटोरिये विदेशी प्लेटफॉर्म पर चल रही वेबसाइट पर मास्टर आइडी लेकर सट़्टा चला रहे हैं। विशाल के घर पुलिस टीम छापामार कार्रवाई करने पहुंची तब वह दुबई किसी से वाट्सऐप पर चर्चा कर रहा था। जांच में पता चला कि उसके यूके में भी संबंध है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर- एमपी में 30 प्रतिशत कम हो जाएगा स्कूल बस- वैन का किराया

उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News