satna: स्मार्ट सिटी की कछुआ चाल, 723 करोड़ के प्रोजेक्ट आधे अधूरे | Satna: Tortoise move of Smart City, projects worth 723 crores incomple | Patrika News

13
satna: स्मार्ट सिटी की कछुआ चाल, 723 करोड़ के प्रोजेक्ट आधे अधूरे | Satna: Tortoise move of Smart City, projects worth 723 crores incomple | Patrika News


satna: स्मार्ट सिटी की कछुआ चाल, 723 करोड़ के प्रोजेक्ट आधे अधूरे | Satna: Tortoise move of Smart City, projects worth 723 crores incomple | Patrika News

सतनाPublished: Jun 09, 2023 10:37:35 am

प्रोजेक्टों की लेट लतीफी पर भड़के कलेक्टर ने कहा कि मेरी कलम उठ जाएगी तो तुम लोगों की नौकरी चली जाएगी

satna: स्मार्ट सिटी की कछुआ चाल, 723 करोड़ के प्रोजेक्ट आधे अधूरे

Satna: Tortoise move of Smart City, projects worth 723 crores incomple

सतना। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी के कामों की समीक्षा की। ज्यादातर कामों में विलंब को देखते हुए कलेक्टर ने तकनीकि अमले को जमकर फटकार लगाई। कहा, यही रवैया रहने पर मेरी कलम उठ जाएगी तो तुम लोगों की नौकरी चली जाएगी। एक साल की समयावधि क्या बढ़ गई तुम लोगों को कोई मतलब ही नहीं रह गया। जब से मैं आया हूं तो तो कार्य पूर्णता की सिर्फ समय सीमा सुन रहा हूं। कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। कर क्या रहे हों? इस अवसर पर स्मार्ट सिटी के ईडी और निगमायुक्त राजेश शाही, उपायुक्त भूपेन्द्र देव परमार सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।



Source link