satna: सतना पुलिस ने यूपी पुलिस के साथ जौनपुर एनकाउंटर में लुटेरे को किया ढेर | satna: Satna police killed the robber in Jaunpur encounter | Patrika News
सतनाPublished: Mar 16, 2023 11:02:25 am
दो बदमाश हुए घायल, सुभाष यादव गैंग के हैं हार्ड कोर मेंबर
satna: Satna police killed the robber in Jaunpur encounter
सतना। दिनदहाड़े सरेराह बैंक के सामने शराब कंपनी के कैशियर की हत्या कर 22 लाख लूटने वाले लुटेरों का एक सदस्य जौनपुर मुढभेड़ में मारा गया। सुभाष यादव गैंग के दो अन्य हार्ड कोर मेंबर पैर में गोली लगने से घायल हैं और अस्पताल में इलाजरत है। जौनपुर और मध्यप्रदेश की सतना पुलिस की संयुक्त टीम ने रात को बदमाशों की घेराबंदी की थी। इस घटना के बाद सतना वासियों ने राहत की सांस ली है।