satna: सतना जिले में लगातार घट रही आदिवासियों की जमीन | The land of tribals is continuously decreasing in Satna district | Patrika News
सतनाPublished: Feb 22, 2023 09:10:19 am
400 हैक्टेयर से ज्यादा जमीनें गैर आदिवासियों ने खरीदीं
ज्यादातर बिकी जमीनों पर प्लाटिंग या खदान का कारोबार
The land of tribals is continuously decreasing in Satna district
सतना। जिले में आदिवासियों की जमीनें लगातार घटती जा रही हैं। अकेले 20 साल में अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति की 414 हैक्टेयर से ज्यादा जमीने घट गई हैं और ये जमीनें गैर आदिवासियों को बेची गई हैं। जिले में आदिवासियों की ज्यादातर जमीनों पर खदानों का काम किया जा रहा है या फिर इनका व्यावसायिक उपयोग किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में जितनी भी जमीनें खरीदी गई हैं उन जमीनों का प्लाटिंग के रूप में उपयोग हो रहा है। कई मामले तो ऐसे भी आए हैं कि आदिवासियों के पास खुद की जमीन भी न के बराबर बची है और इनकी जमीनें खरीदने वाले करोड़पति बन गए।