satna: सतना जिले की पौने 4 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे हर माह 1 हजार रुपये | 1000 Rs will come in account of 3.76 lakh women of Satna every mon | Patrika News
सतनाPublished: Mar 04, 2023 02:15:56 pm
कैंप में महिला को खुद फार्म भरने जाना होगा, खिंचेगी फोटो
लाड़ली बहना योजना के 25 मार्च से लिए जाएंगे आवेदन
1000 Rs will come in the account of 3.76 lakh women of Satna every month
सतना। चुनावी साल में प्रदेश सरकार की बहुमहत्वाकांक्षी योजना की तैयारी जिले में जोर शोर से प्रारंभ हो गई है। राज्य शासन स्तर पर जिलेवार योजना के संभावित हितग्राहियों का जो आंकड़ा तैयार किया गया है उसके अनुसार सतना जिले में 3,76,000 महिलाओं को लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाना है। योजना में पंजीयन होने के बाद इन महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक-एक हजार रुपये दिए जाएंगे।