satna: रेल लाइन भू-अर्जन मामले में अब रेलवे किसी को नहीं देगा नौकरी | Rail line land acquisition: Now railway will not give job to anyone | Patrika News
सतनाPublished: Mar 04, 2023 01:05:30 pm
संभागायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में एडीआरएम ने दी जानकारी
Rail line land acquisition: Now railway will not give job to anyone
सतना। प्रधानमंत्री की प्रगति समीक्षा बैठक के बाद ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन के लंबित भू-अर्जन मामलों सहित सतना-रीवा दोहरीकरण के मामलों में लगातार आ रहे व्यवधान को लेकर संभागायुक्त की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में सतना, रीवा, सीधी और सिंगरौली के कलेक्टर सहित रेलवे के एडीआरएम व संबंधित जिलों के भू-अर्जन से संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में एडीआरएम ने रेलवे का पक्ष स्पष्ट कर दिया है कि अब किसी भी मामले में रेलवे नौकरी नहीं देगा। इसके एवज में अन्य प्रावधानों पर विचार करने का निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि काफी समय से विलंबित हो रहे राष्ट्रीय महत्व के प्रोजेक्ट पर अब काम प्रारंभ किया जाना है।