satna: राशन दुकान पर एफआईआर, दो जेएसओ को निलंबन का नोटिस | satna: FIR on ration shop, notice of suspension to two JSO | Patrika News
सतनाPublished: Feb 28, 2023 02:07:27 pm
एसडीएम की कार्यप्रणाली पर भी कलेक्टर ने जताई नाराजगी
समय सीमा बैठक लेते कलेक्टर अनुराग वर्मा
सतना। कलेक्टर ने इस सोमवार समय सीमा बैठक में लापरवाह अधिकारियों की जमकर खिंचाई की। राशन वितरण में लगतार अनियमितता मिलने पर कोठी राशन दुकान संचालकों पर एफआईआर के निर्देश दिए। बिना सूचना के बैठक से गायब रहने वाले दो कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को निलंबन का नोटिस जारी करने कहा। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में रुचि नहीं लेने पर तीन अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही का प्रस्ताव संभागायुक्त को भेजने निर्देश दिए। समय-सीमा की बैठक में अनुपस्थित रहे विभाग प्रमुख अधिकारियों को शो-कॉज के निर्देश दिए हैं। इस दौरान बैठक में निगमायुक्त राजेश शाही, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।