satna: भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, मैं आप लोगों की तू-तू मैं-मैं सुनने नहीं आया हूं… | There was a lot of ruckus in the meeting of Congress | Patrika News

112
satna: भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, मैं आप लोगों की तू-तू मैं-मैं सुनने नहीं आया हूं… | There was a lot of ruckus in the meeting of Congress | Patrika News


satna: भड़के कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने कहा, मैं आप लोगों की तू-तू मैं-मैं सुनने नहीं आया हूं… | There was a lot of ruckus in the meeting of Congress | Patrika News

15 माह की सरकार में सबसे ज्यादा परेशान कांग्रेसी हुए मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में संगठनात्मक बैठक ली। इस दौरान आरोप प्रत्यारोप का दौर चल निकला। यहां मौजूद लोगों ने जहां सतना विधायक के संबंध में कहा कि कांग्रेस के कार्यक्रमों में नहीं आते। कोई मतलब नहीं रखते हैं। इस दौरान यह बात भी आई कि 15 माह की कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान कांग्रेस की ही लोग रहे। गिनती के तीन चार लोगों की सुनी गई। शिकायत यह भी की गई कि एक बड़े नेता के इशारे पर उनके खिलाफ ही प्रकरण दर्ज करा दिया गया। यह भी बताया गया कि विधायक के खिलाफ ही प्रकरण दर्ज हो गया। इस पर एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि जब विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो फिर क्या?

जिलाध्यक्ष बदलने की भी मांग रामपुर ब्लाक की बैठक में जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बदलने की बात कही गई। मैहर के मामले में कहा गया कि ऐसे लोगों को टिकट दे दिये जाते हैं दूसरे चुनाव तक पार्टी में रह नहीं पाते हैं। एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि प्रदेशाध्यक्ष से कहें कि वे आम लोगों से भी मिलें। इसके साथ ही कई आरोप एक दूसरे पर भी लगाए जाने लगे। यह देख राष्ट्रीय सचिव को गुस्सा आ गया। तल्ख आवाज में उन्होंने कह दिया कि यहां मैं आप लोगों की तू-तू मैं-मैं सुनने नहीं आया हूं। यह सुनते ही एक वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उसी तल्खी में उन्हें जवाब दे दिया। कहे कि फिर आप यहां क्या करने आए हैं। आप अभिभावक की भूमिका में है और जो मसले यहां नहीं सुलझ रहे हैं तो किससे कहा जाएगा। इसका समर्थन अन्य मौजूद कांग्रेसी भी करते दिखे। तब राष्ट्रीय सचिव ने स्थिति को देखते हुए मामला संभाला। फिर वे संगठन और एका का पाठ पढ़ाने लगे।

कैलेण्डर देख कर भेजे कार्यक्रम इस दौरान एक कांग्रेस नेता ने कहा कि जो कार्यक्रम भेजे जाते हैं कम से कम कैलेण्डर देखकर तो तय किये जाए। बैठकी जो रामनवमी की शुरुआत है उस दिन धरना के लिये कह दिया जाता है। हनुमान जयंती के दिन कार्यक्रम भेज दिये जाते हैं। ऐसे में लोग कहां से जुड़ेंगे। कम से कम एआईसीसी और पीसीसी को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। इस मामले को लंबा न खींचते हुए कह दिया गया कि कार्यक्रम ऊपर से ही तय होते हैं।

जो काम नहीं किये वो परेशान हुए बैठक में शिकवा शिकायतों के दौरा में कपूर से कहा गया कि 15 माह की कांग्रेस सरकार में सबसे ज्यादा कांग्रेसी ही परेशान हुए है। इस पर कटाक्ष करते हुए विधायक सतना ने कहा कि परेशान वहीं हुए होंगे जिन्होंने कांग्रेस का काम नहीं किया होगा। पार्षद रहे एक नेता ने कहा कि कमलनाथ से बोलिए की छोटे कार्यकर्ताओं से भी मिलें। अब अपनी कार्यशैली बदलें।

मिशन 2023 की तैयारी शुरू करें कार्यकर्ता बैठक के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा है कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से कमर कस लेनी चाहिए। यह चुनाव मप्र की दिशा और दशा को तय करेगा क्योंकि भाजपा सरकार का क्रूर चेहरा अब बेनकाब हो चुका है। भाजपा सरकार ने आम जनता की जिस तरह से दुर्दशा की है उसका जबाब देने के लिए प्रदेश की जनता तैयार बैठी है, हमें जनता की ताकत बनना होगा। जिला संगठन प्रभारी नरेश सर्राफ, निशीथ पटेल,जिला अध्यक्ष दिलीप मिश्रा, शहर अध्यक्ष मक़सूद अहमद की मौजूदगी में कपूर ने कहा कि वरिष्ठ नेता ब्लॉक अध्यक्षों के साथ मण्डलम एवं सेक्टर की बैठकों में हिस्सा लें। उसके पश्चात जिला स्तर पर बड़ी बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।

रामपुर और मैहर में विशेष रणनीति कपूर ने रामपुर एवं मैहर विधानसभा के संबंध में कहा कि यहां के लिये पार्टी विशेष रणनीति तैयार करेगी। कहा, कांग्रेस की सरकार ने लाखों किसानों के कर्जे माफ किये और अगर फिर से सरकार बनी तो हम सभी किसानों के कर्जे माफ करेंगे।

ये रहे मौजूद इस दौरान पूर्व मंत्री सईद अहमद, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कल्पना वर्मा, राजाराम त्रिपाठी, सुधीर सिंह तोमर, रामलखन पटेल, ऊषा चौधरी, रामशंकर पयासी, मनीष तिवारी, गणेश त्रिवेदी, उर्मिला त्रिपाठी, धर्मेश घई, देवदत्त सोनी, अजीत सिंह, डॉ पीडी पटेल, रश्मी सिंह, भागवत सिंह तिवारी, प्रागेन्द्र बागरी, रमेश द्विवेदी, सज्जन सिंह तिवारी, पुष्पराज सिंह, गेंदलाल पटेल, उपेंद्र सेन, संतोष पांडे,रामप्रताप उरमलिया, आरके सिंह, गुरबेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, तिलकराज सोनी, साबिर खान, गोविंद पटेल, चूड़ामणि बढोलिया, शशि मिश्रा, रामभद्र पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।





Source link