satna: बहन निकली भाई की कातिल, दोस्त ने भी की दगाबाजी | Satna: Sister turns out to be brother’s murderer, friend also betrayed | Patrika News h3>
12000 रुपये फोन पे किया पुलिस को गुमराह करने भाई के दोस्त ने द्वारा मृत भाई के फोन से 12000 रू. अपने खाते में फोन पे एप के जरिये ट्रांसफर किए। इसके बाद टैक्स्ट मैसेज किया कि यह पैसा ईमानदारी से मेरे घर वालो को दे देना। कहानी यह दिखाने की कोशिश की, जिससे की यह लगे की वह तो मृतक का शुभ चिंतक है और सुसाइड लेटर मे भी प्रेम प्रसंग का मामला डाल दिया जिससे पुलिस का ध्यान प्रेम प्रसंग की ओर चला जाए और यह हत्या आत्महत्या जैसी लगे और वह दोनों बच जाए।
यह था मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील के दलदल गांव में एक युवक की लाश मिली थी। लाश के गले में कट का निशान था। शरीर पर जीआई तार लिपटी थी। करंट लगने से जले के निशान बने हुए थे। अंधी हत्या का प्रकरण था।
12000 रुपये फोन पे किया पुलिस को गुमराह करने भाई के दोस्त ने द्वारा मृत भाई के फोन से 12000 रू. अपने खाते में फोन पे एप के जरिये ट्रांसफर किए। इसके बाद टैक्स्ट मैसेज किया कि यह पैसा ईमानदारी से मेरे घर वालो को दे देना। कहानी यह दिखाने की कोशिश की, जिससे की यह लगे की वह तो मृतक का शुभ चिंतक है और सुसाइड लेटर मे भी प्रेम प्रसंग का मामला डाल दिया जिससे पुलिस का ध्यान प्रेम प्रसंग की ओर चला जाए और यह हत्या आत्महत्या जैसी लगे और वह दोनों बच जाए।
यह था मामला सतना जिले के रामपुर बाघेलान तहसील के दलदल गांव में एक युवक की लाश मिली थी। लाश के गले में कट का निशान था। शरीर पर जीआई तार लिपटी थी। करंट लगने से जले के निशान बने हुए थे। अंधी हत्या का प्रकरण था।