satna: जिस सड़क से रोज गुजरते हैं जिले के मुखिया वही सड़क बनी गैराज | satna: Where collector pass daily, the same road became a garage | Patrika News h3>
इकलौती सड़क जिसमें फुटपाथ शहर में अगर देखा जाए सिविल लाइन से लेकर धवारी चौराहे होते हुए व्यंकट बन तक की यह सड़क इकलौती है जिस पर पैदल यात्रियों के लिए एक तरह फुटपाथ बनाया गया है। लेकिन विगत कुछ एक सालों से फुटपाथ से लगी दुकानों पर मोटर मैकेनिकों ने अपना गैराज खोल लिया है।
IMAGE CREDIT: patrika निगल गए फुटपाथ शुरुआती दौर में मैकेनिक वाहनों को दुकानों के अंदर खड़े करके सुधार कार्य करते थे। लेकिन अब बढ़ते वाहनों की संख्या के साथ ही इनकी गैराज ने फुटपाथ को तो निगल ही लिया है, अब इनके वाहन आधी सड़क पर भी खड़े कर दिये जाते हैं। जिससे वाहनों की आम आवाजाही प्रभावित हो रही है।
कोई पैदल नहीं गुजर सकता फुटपाथ की स्थिति तो यह हो गई है कि यहां से पैदल कोई गुजर ही नहीं सकता है। लिहाजा पैदल चलने वाले लोग भी सड़क पर ही चल रहे हैं। ऐसे में वाहनों का निर्बाध वाहन चालन भी प्रभावित हो रहा है और हादसों की आशंका भी बनी रहती है।
निगम का अतिक्रमण दस्ता मौन जिस तरीके से खुलेआम आधी सड़क पर कब्जा करके रोड को गैराज बना दिया गया है उसे लेकर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने भी मौन साध रखा है। वहीं सड़को पर खड़े ठेलों पर ये जोर आजमाइश करते नजर आते हैं।
इकलौती सड़क जिसमें फुटपाथ शहर में अगर देखा जाए सिविल लाइन से लेकर धवारी चौराहे होते हुए व्यंकट बन तक की यह सड़क इकलौती है जिस पर पैदल यात्रियों के लिए एक तरह फुटपाथ बनाया गया है। लेकिन विगत कुछ एक सालों से फुटपाथ से लगी दुकानों पर मोटर मैकेनिकों ने अपना गैराज खोल लिया है।
कोई पैदल नहीं गुजर सकता फुटपाथ की स्थिति तो यह हो गई है कि यहां से पैदल कोई गुजर ही नहीं सकता है। लिहाजा पैदल चलने वाले लोग भी सड़क पर ही चल रहे हैं। ऐसे में वाहनों का निर्बाध वाहन चालन भी प्रभावित हो रहा है और हादसों की आशंका भी बनी रहती है।
निगम का अतिक्रमण दस्ता मौन जिस तरीके से खुलेआम आधी सड़क पर कब्जा करके रोड को गैराज बना दिया गया है उसे लेकर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने भी मौन साध रखा है। वहीं सड़को पर खड़े ठेलों पर ये जोर आजमाइश करते नजर आते हैं।