Sasural Simar Ka 2: दो साल से बेरोजगार थीं विभा भगत, नसीब से मिलता था एक वक्‍त का खाना

352
Sasural Simar Ka 2: दो साल से बेरोजगार थीं विभा भगत, नसीब से मिलता था एक वक्‍त का खाना


Sasural Simar Ka 2: दो साल से बेरोजगार थीं विभा भगत, नसीब से मिलता था एक वक्‍त का खाना

कोरोना महामारी के कारण न जाने कितने ही लोगों की जानें चली गईं और न जाने कितने ही लोग बेरोजगार हो गए। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर तो पिछले 1-2 साल कहर बनकर टूटे हैं। दर्जनों सेलेब्स काल का ग्रास बन गए तो कई बेरोजगार भी हो गए।

टीवी ऐक्ट्रेस विभा भगत (Vibha Bhagat) भी पिछले दो सालों में बहुत ही मुश्किल वक्त से गुजरीं, जिसका जिक्र उन्होंने हाल ही ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में किया। ‘ससुराल सिमर का 2’ (Sasural Simar Ka 2) में नजर आ रहीं विभा भगत ने बताया कि बीते दो सालों से उनके पास कोई काम नहीं था और खाने तक की मुश्किल हो रही थी।

‘पिता खोए, काम नहीं मिल रहा था एक वक्त का खाना मुश्किल से…’
विभा भगत ने कहा, ‘पर्सनली और प्रफेशली बीते दो साल मेरे लिए बहुत ही मुश्किल भरे रहे हैं। मैंने अपने पिता को खो दिया और मुझे काम भी नहीं मिल रहा था। इस कारण मैं आर्थिक रूप से टूट गई थी। इमोशनली भी टूटकर बिखर गई थी। एक वक्त ऐसा भी आया जब मैं दिन में सिर्फ एक ही वक्त का खाना जुटा पाती थी। कई बार तो सिर्फ कोई फल या एकाध बिस्किट का पैकेट ही नसीब हो पाता था। पर हम ऐक्टर्स कभी इन सब चीजों के बारे में बात नहीं करते क्योंकि हमने खुद ही ऐसी जिंदगी चुनी। पर 2 साल बाद मुझे ‘ससुराल सिमर का’ मिला।’


‘पहचान बनाने के लिए मशक्कत करनी पड़ी’

विभा भगत को इस बात का मलाल है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सालों तक काम करने के बावजूद उन्हें काम नहीं मिला और यूं संघर्ष करना पड़ा। विभा भगत ने कहा, ‘मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत कॉमिडी, स्टेंड-अप और थिअटर से की थी। इसके बाद मुझे रीजनल टीवी में मौका मिला। मैंने इसलिए स्वीकार कर लिया क्योंकि मेरे मन में खुद के टैलंट को दिखाने का लालच था। जब मुझे नैशनल चैनल से ऑफर आने लगे तो मुझे खुद की पहचान बनाने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी।’

विभा भगत दो साल घर पर बिना किसी काम के बैठीं, पर उन्होंने उस वक्त को गंवाया नहीं। विभा भगत ने बताया कि उन दो सालों में उन्होंने खुद पर फोकस किया और रोजाना वर्कआउट किया। वह थायरॉइड और PCOS जैसी परेशानियां भी झेल रही थीं। इनका लेवल नॉर्मल रहे, इसलिए रोजाना घर पर 3 घंटे वर्कआउट करती थीं। विभा भगत ने यह भी बताया कि उन्हें एंग्जाइटी अटैक भी आते थे, पर वह उस मुश्किल वक्त से दोस्तों की वजह से उबर पाईं।

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।





Source link