Sanjay Raut: उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के लिए संजय राउत से किसने किया संपर्क?

267
Sanjay Raut: उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के लिए संजय राउत से किसने किया संपर्क?

Sanjay Raut: उद्धव ठाकरे की सरकार गिराने के लिए संजय राउत से किसने किया संपर्क?

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) की महाविकास अघाड़ी सरकार(Mahavikas Aghadi Government) को गिराने के संदर्भ में (Shivsena) शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में ठाकरे सरकार (CM Uddhav Thackeray) को गिराने के लिए बीते दिनों कुछ लोगों ने उनसे संपर्क किया था। उन लोगों ने प्रदेश में मध्यावधि चुनाव(MID-Term Poll) करवाने के लिए मुझसे मदद मांगी थी। हालांकि मैंने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जिसके बाद उन्होंने लालू यादव की तरह मुझे जेल में डालने की धमकी दी थी। इस संबंध में राउत ने उपराष्ट्रपति वैंकैया नायडू को पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने पूरी घटना का जिक्र किया है। अब सवाल यह भी है कि राउत से किन लोगों ने मुलाकात की थी। इस बारे में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन जल्द ही उन नामों का खुलासा करने की बात राउत ने कही है।

बीजेपी पर गंभीर आरोप
शिवसेना सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से बीजेपी (BJP) पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र में मध्यावधि चुनाव कराने की फिराक में है। इसको लेकर राज्य में गुपचुप तरीके से तैयारियां भी शुरू हैं। हालांकि राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने के बीजेपी के तमाम प्रयास विफल होंगे। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ही बने रहेंगे। आपको बता दें कि जब से ही महाविकास अघाड़ी सरकार बनी है तब से ही यह आरोप विपक्षी दल बीजेपी पर लगाया जाता रहा है कि वह राज्य सरकार को गिराने की कोशिश में लगी हुई है।

डेकोरेटर से ईडी की पूछताछ
संजय राउत ने दावा किया है कि उनकी बेटी की शादी में जिस डेकोरेटर ने काम किया था। अब उससे भी ईई की टीम पूछताछ कर रही है। राउत ने कहा कि बंदूक की नोक पर हमारे निकटवर्ती लोगों को धमकाया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि सब कुछ लिख कर दो, वरना जेल में डाल दिए जाओगे, इस तरह की धमकियां दी गई हैं। हर दिन लोगों से 12-12 घंटे तक पूछताछ की जा रही है। संजय राउत ने कहा कि ईडी के दफ्तर कौन जाता है? कौन ईडी को ब्रीफ करता है, किसको फसाना है? इसकी पूरी प्लानिंग किस तरह से होती है? इन तमाम बातों का खुलासा मैं बहुत जल्द करूंगा। राउत ने कहा है कि मेरा इशारा किसकी तरफ है, इस बात को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बहुत अच्छे से जानते हैं।

Maharahstra Politics: हमारे घर में घुसोगे तो नागपुर भी नहीं जा पाओगे, बेटी की शादी के डेकोरेटर से ईडी की पूछताछ पर भड़के संजय राउत
राउत की चेतावनी
संजय राउत ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे घर में घुसोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं। यदि हम तुम्हारे घर में घुसने जाएंगे तो नागपुर भी नहीं जा पाओगे। उन्होंने कहा कि मैं बहुत जल्द मुंबई स्थित ईडी कार्यालय के बाहर हजारों लोगों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर कई खुलासे करूंगा। राउत ने कहा कि पूरे देश में ईडी ने महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज किए हैं। क्या यूपी और बिहार में घोटाले नहीं हो रहे हैं?

Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News