Sanjana Sanghi हैं Guru Randhawa की मिस्ट्री गर्ल, सामने आ गया है सगाई का सच

320
Sanjana Sanghi हैं Guru Randhawa की मिस्ट्री गर्ल, सामने आ गया है सगाई का सच

नई दिल्ली: इन दिनों एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई लोग शादी कर रहे हैं. वहीं कई नए जोड़े भी बन रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को एक खबर सामने आई. दरअसल, मशहूर सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa)  की एक फोटो वायरल हुई, जिसे देख लोगों को लगा कि शायद सिंगर ने चोरी छिपे सगाई कर ली है. वैसे अब इस फोटो का सच सामने आ गया है. सिंगर की सगाई नहीं हुई है.

वायरल हो गई थी फोटो

वायरल हुई फोटो में सिंगर (Guru Randhawa)  एक लड़की का हाथ थामे नजर आ रहे थे. वे फोटो में काफी खुश दिख रहे थे, लेकिन इस फोटो में एक्ट्रेस का चेहरा नजर नहीं आ रहा था. लोगों ने फोटो के सामने आते ही अटकलें लगाना शूरू कर दिया. कई लोगों ने सिंगर को बधाई भी दे डाली. वहीं कई ने पूछा कि आखिर ये लड़की है कौन? गुरु रंधावा ने भी इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया था, ‘नया साल नई शुरुआत.’

संजना सांघी हैं मिस्ट्री गर्ल

अब गुरु रंधावा (Guru Randhawa)  ने इस मिस्ट्री गर्ल से पर्दा उठाया है. उन्होंने एक और फोटो शेयर कर के साफ कर दिया है कि फोटो में नजर आ रही लड़की कौन है. साथ ही उन्होंने सगाई की बातों पर विराम लगा दिया है. नई फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ये एक नए गाने के वीडियो शूट के दौरान की फोटो है. फोटो में नजर आ रही लड़की कोई और नहीं, बल्कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ फेम एक्ट्रेस संजना सांघी (Sanjana Sanghi) हैं.

बता दें, गुरु रंधावा (Guru Randhawa)  का मिस्ट्री गर्ल वाला पोस्ट खूब वायरल हुआ, लेकिन अब नई फोटो आने के बाद मामला साफ हो गया. फोटो देख कर लग रहा है कि आने वाला गाना जरूर लव सॉन्ग होगा. नई वाली फोटो को पोस्ट करते हुए गुरु रंधावा ने कैप्शन दिया, ‘न्यू ईयर न्यू सॉन्ग.’

ब्लैक पठानी में नजर आ रहे गुरु

बता दें, दोनों ही फोटोज में गुरु (Guru Randhawa)  पूरे पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने ब्लैक पठानी कुर्ता पहना है. वहीं उनके साथ नजर आ रहीं मिस्ट्री गर्ल यानी संजना सांघी (Sanjana Sanghi) ने लाइट ऑरेंज इंडियन ड्रेस पहनी हैं. दोनों बड़े ही शानदार लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Viral Video: Karnataka के Medical College में घुसा Black Panther

Source link