Sambha’s Daughters:’सांभा’ Mac Mohan की बेटियों को जानते हैं क्‍या? बड़ी होनहार हैं विनती और मंजरी, बना चुकी हैं रेकॉर्ड

116
Sambha’s Daughters:’सांभा’ Mac Mohan की बेटियों को जानते हैं क्‍या? बड़ी होनहार हैं विनती और मंजरी, बना चुकी हैं रेकॉर्ड


Sambha’s Daughters:’सांभा’ Mac Mohan की बेटियों को जानते हैं क्‍या? बड़ी होनहार हैं विनती और मंजरी, बना चुकी हैं रेकॉर्ड

फिल्म ‘शोले’ (Sholay) का नाम लेते ही अनायास ही जेहन में ‘सांभा’ और ‘गब्बर’ का चेहरा उभर आता है। दिमाग में वह सीन चलने लगता है जब गब्बर, सांभा से पूछता है कि कितने आदमी थी और फिर सांभा सिर्फ इतना ही बोलता है- दो थे सरदार…एक ऐक्टर के तौर पर देखें तो बोलने के लिए ये महज तीन शब्द थे। लेकिन इन 3 शब्दों ने ‘सांभा’ यानी मैक मोहन (Mac Mohan) के करियर की दिशा ही बदल दी। मैक मोहन ने 70 और 80 के दशक में दर्जनों फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया, पर लोग उन्हें आज भी ‘शोले’ के ‘सांभा’ के रूप में याद करते हैं। वो ‘सांभा’ इंडस्ट्री में फिर कभी नहीं हुआ और न ही कभी होगा। यही बात उनकी बेटी विनती मकिजानी ने कही।

24 अप्रैल को मैक मोहन की बर्थ ऐनिवर्सरी (Mac Mohan Birth Anniversary) थी। मैक मोहन (Mac Mohan death) का 2010 में फेफड़ों के कैंसर के चलते निधन हो गया था। मैक मोहन परिवार में दो बेटियों और एक बेटे समेत पत्नी को बिलखता छोड़ गए। आज मैक मोहन इस दुनिया में नहीं हैं, पर उनके नाम को दोनों (Mac Mohan daughters) बेटियों ने रोशन कर रखा है। वो दुनिया भर में अपना परचम लहरा चुकी हैं।

‘सांभा’ की बेटियों ने चुना अलग रास्ता

चलिए अब आपको ‘सांभा’ यानी मैक मोहन की दोनों बेटियों के बारे में बताते हैं। मैक मोहन की दो बेटियां हैं- विनती मकिजानी और मंजरी मकिजानी। जहां अन्य स्टार किड्स आजकल पैरंट्स की तरह ही ऐक्टर बनने का ख्वाब लेकर फिल्मी दुनिया में कदम रख रहे हैं, वहीं मंजरी और विनती ने एक अलग ही रास्ता चुना।


Mac Mohan Birth Anniversary: शोले के ‘सांबा’ मैक मोहन के जन्मदिन पर भावुक हुईं बेटी विनती, लिखा- पापा आप जैसा कोई नहीं
फिल्ममेकर हैं मंजरी मकिजानी, नाम है यह रेकॉर्ड
पहले बात मंजरी मकिजानी की। मंजरी मकिजानी लॉस एंजेलिस में रहती हैं। वह एक डायरेक्टर और राइटर हैं। वह बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक में काम किया है। मंजरी ने बॉलिवुड में विशाल भारद्वाज से लेकर हॉलिवुड में क्रिस्टोफर नोलन और पेटी जेनकिन्स जैसे फिल्ममेकर्स के साथ काम किया। वह कुछ शॉर्ट फिल्में भी डायरेक्ट कर चुकी हैं, जिन्हें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल्स में अवॉर्ड भी मिले हैं। 2016 में 8 महिलाओं को AFI Conservatory की महिलाओं के लिए डायरेक्टिंग वर्कशॉप के लिए चुना गया था। उन 8 महिलाओं में मैक मोहन की बेटी मंजरी का भी नाम शामिल था। इस प्रोग्राम की शुरुआत 1974 में हुई थी और इसमें हिस्सा लेने वालीं मंजरी दूसरी भारतीय हैं।


Cannes में मंजरी मकिजानी का बजा डंका
मंजरी मकिजानी Cannes में भी नाम कमा चुकी हैं और इसे लेकर उनके नाम एक रेकॉर्ड दर्ज है। दरअसल मंजरी मकिजानी की शॉर्ट फिल्म The Corner Table को 2014 में कान शॉर्ट फिल्म कॉर्नर का हिस्सा थी और इसे ‘इमर्जिंग फिल्ममेकर्स शोकेस’ कैटिगरी में चुना गया था। मंजरी मकिजानी एकमात्र इंडियन वुमन फिल्ममेकर थीं, जिन्हें इन शोकेस में जगह मिली थी।


पिता का सपना किया पूरा
मंजरी मकिजानी ने बॉलिवुड में ‘सात खून माफ’ और ‘वेक अप सिड’ जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया। उनके पिता मैक मोहन ने Mac Productions के नाम से प्रॉडक्शन हाउस शुरू किया था। मैक मोहन का सपना था कि वह अपने इस प्रॉडक्शन हाउस में अच्छी-अच्छी फिल्में बनाएं और प्रड्यूस करें। लेकिन मैक मौहन की नासाज तबीयत और फिर मौत के कारण यह सपना अधूरा रह गया। यह सपना अब मंजरी पूरा कर रही हैं। वह पिता के प्रॉडक्शन हाउस को भी बखूबी संभाल रही हैं।


दूसरी बेटी विनती करती हैं यह काम
मंजरी मकिजानी बहन विनती के साथ मिलकर इंडिया की पहली स्केट बोर्डिंग फिल्म बना चुकी हैं। विनती मकिजानी एक प्रड्यूसर हैं और बहन की तरह राइटर भी। वह प्रॉडक्शन डिजाइनर और एक आर्टिस्ट डायरेक्टर भी हैं। इसके अलावा वह ‘द मैक स्टेज कंपनी’ और ‘लिविंग ग्रेस फाउंडेशन’ की फाउंडर भी हैं।





Source link