मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) एक नई फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, वो भी गुपचुप अंदाज में. फिर भी हमें पता चल गया है कि सलमान की फिल्म का नाम क्या है. सलमान जिस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं उसका नाम ‘अंतिम’ (Antim) है. इस फिल्म में आयुष शर्मा (Aayush Sharma) और निकितिन धीर भी अहम भूमिका में हैं.
सलामन के साथ दिखेंगे आयुष शर्मा
सलमान (Salman Khan) की इस अपकमिंग फिल्म को महेश मांजरेकर निर्देशित कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की माने तो आयुष एक खूंखार गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे, जबकि सलमान एक पुलिस वाले के रूप दिखाई देंगे. सलमान का लुक इस फिल्म में बेहद खास होने वाला है.
सलमान का नया लुक
बीते दिनों ही आयुष शर्मा (Aayush Sharma) ने एक वीडियो शेयर किया. इसमें सलमान खान का नया लुक सामने आया है. वीडियो में सलमान ग्रे पैंट और काले जूतों के साथ नेवी ब्लू शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. इसके अलावा जो सबसे अलग चीज दिख रही है वो है उनका सरदार लुक. उन्होंने सर पगड़ी पहनी है. साथ ही बियर्ड लुक में भी नजर आ रहे हैं.
सलमान ने लुक को बनाया परफेक्ट
पहली झलक में आप देख सकते हैं कि सलमान खान (Salman Khan) सब्जी मंडी की ओर जाते दिख रहे हैं. अपने सरदार लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने खालसा लॉकेट, पगड़ी और हाथ में कड़ा भी पहना है. आयुष (Aayush Sharma) ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अंतिम शुरू .. #BhaisAntimFirstLook #AntimTheFinalTruth @beingsalmankhan’
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सलमान
बता दें, सलमान (Salman Khan) ने 6 दिसंबर को मुंबई के फिल्मसिटी में फ्लिक की शूटिंग भी शुरू की है. फिल्म मराठी हिट फिल्म ‘मुल्शी पैटर्न’ की रीमेक है. इसके अलावा सलमान की फिल्म राधे जल्द ही रिलीज होगी.